Pahalgam Attack: ‘भारत-पाकिस्तान लड़ाई के लिए हो रहे तैयार,’ फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले पर कह दी बड़ी बात
Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “हम नहीं जानते कि कल क्या होगा. आज दो देश (भारत और पाकिस्तान) लड़ाई के लिए तैयार हो रहे हैं. दुनिया में ये कोशिश की जा रही है कि ऐसा न हो. आतंकवादियों को और इसके पीछे जो लोग हैं, उन्हें पकड़ने के लिए समाधान निकाला जाए. दोनों देशों के बीच युद्ध को रोकने में दुनिया कितनी कामयाब होती है, ये जो ऊपर वाला ही बता पाएगा.
#WATCH | #PahalgamTerrroristAttack | Srinagar | JKNC chief Farooq Abdullah says, ” We don’t know what will happen tomorrow. Today, two countries are getting ready for a fight. Attempts are being done to ensure this doesn’t happen and a solution can be found to catch them… pic.twitter.com/daGWvEsofa
— ANI (@ANI) May 1, 2025
अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को लगाई कड़ी फटकार
अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के दुष्प्रचार और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की द्विराष्ट्र सिद्धांत पर भड़काऊ टिप्पणी की आलोचना की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के प्रति समर्थन व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह सुरक्षा और खुफिया चूक का मामला था…उन्हें (पाकिस्तान को) यह पसंद नहीं आया होगा कि हम अपना जीवन बहुत अच्छे से जी रहे हैं…हमारे लोगों के बीच भी दुष्प्रचार फैलाया गया…इसलिए उन्होंने (पाकिस्तान को) यह ( पहलगाम हमला) किया…लेकिन उन्होंने इस तथ्य पर ध्यान नहीं दिया कि इसका भारत में मुसलमानों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है…पिछले 10 वर्षों से एक कहानी चल रही है, मुसलमानों को पूरी तरह से खत्म करने की, हमारी मस्जिदों को जलाने की…हम पहले से ही इससे निपट रहे हैं. अब, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने दो-राष्ट्र सिद्धांत के बारे में बोलकर उकसाया है…अगर युद्ध होता है, तो यह बातचीत की मेज पर आएगा, लेकिन बातचीत की मेज पर क्या होगा, यह केवल अल्लाह जानता है.”
अब्दुल्ला ने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया
इससे पहले मंगलवार को जेकेएनसी प्रमुख ने केंद्र सरकार को अपना पूरा समर्थन देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को पहलगाम हमले के जवाब में जो भी आवश्यक कदम हो उठाने चाहिए.
पहलगाम आतंकवादी हमले में गई थी 26 लोगों की जान
गत 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले के पहलगाम के ऊपरी इलाकों में लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन में गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकतर दूसरे राज्यों से आए पर्यटक थे. इस घटना ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को बढ़ा दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोर देकर कहा है कि हमलावरों को ऐसी कड़ी सजा दी जाएगी, जिसकी उन्होंने कल्पना तक नहीं की होगी.