Hyundai Sold 9 Million Cars In India: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारत में एक बड़ा माइलस्टोन हासिल किया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अब तक 90 लाख गाड़ियां बेच दी हैं। अप्रैल 2025 में कंपनी ने 60,774 गाड़ियां बेचीं, जिनमें 44,374 भारत में और 16,400 विदेशों में बिकीं। कंपनी तालेगांव में नया प्लांट शुरू करेगी, जिससे उत्पादन बढ़ेगा।
भारत में हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। भारत में एंट्री के बाद कंपनी ने अब तक 90 लाख गाड़ियां बेच डाली हैं। बिक्री के ये आंकड़े साफ़ बता रहे हैं कि देश में हुंडई की कारों को कितना पसंद किया जाता है। लगातार कंपनी अपनी शानदार कारों से ग्राहकों को लुभाने में कामयाब हो रही है। बीते महीने (अप्रैल 2025) की सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक हुंडई ने कुल 60,774 गाड़ियां बेचीं, जिनमें से 44,374 यूनिट डोमेस्टिक मार्केट में और 16,400 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया था। हुंडई को भारत में 6 मई 2025 को 30 साल पूरे करने जा रही हैऔर इस अवधि में कंपनी ने मारुति सुजुकी के बाद दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी के रूप में पहचान बनाई है। लगातार बेहतर प्रोडक्ट्स और ग्राहकों के दिलो में भरोसा बनाए रखना वो भी इतने लम्बे समय तक, वाकई शानदार है।
भारत में हुंडई के 30 साल
इस मौके पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर तरुण गर्ग ने बताया कि 6 मई 2025 को कंपनी भारत में अपने 30 साल पूरे कर जा रही है। उन्हें इस बात की खुशी है कि कंपनी ने भारतीय बाजार में अब तक 90 लाख गाड़ियां बेचने का लक्ष्य हासिल किया है जो वाकई एक बड़ी उपलब्धि है। बताया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही महाराष्ट्र के तालेगांव में एक नया प्लांट शुरू करेगी। इससे कंपनी की प्रोडक्शन कैपासिटी और ज्यादा बढ़ जाएगी।
हुंडई की भारत के लिए पॉपुलर कारें
भारत के लिए हुंडई कई प्रकार की कारें बनाती है। कंपनी छोटी कार से लेकर प्रीमियम सेगमेंट की कारों पर फोकस करती है। इस समय हुंडई के पास हैचबैक सेगमेंट में ग्रैंड आई10 नियॉस , आई20 और आई20 एन लाइन जैसी कारें हैं। इसके अलावा सेडान कार ऑरा और वरना भी मोजूद हैं। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एक्सटर, वेन्यू और केटा जैसी कारें शामिल हैं। जबकि फैमिली क्लास के लिए कंपनी के पार अल्काजार जैसी कार भी मिल जाती है। वैसे भारत में हुंडई की क्रेटा एसयूवी खूब बिकती है और हाल ही में आई10 ब्रैंड ने 30 लाख यूनिट बिक्री का रेकॉर्ड बनाया है। भारत में जल्द ही कंपनी भारत में कुछ नए मॉडल लाने की योजना बना रही है।
यह भी पढ़ें: 2.55 लाख में Hyundai Santro कार बनी इलेक्ट्रिक, फुल चार्ज में चलेगी इतना किलोमीटर,जानें पूरा प्रोसेस
Current Version
May 01, 2025 15:41
Edited By
Bani Kalra