EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ये 5 पावरफुल 5G स्मार्टफोन्स इस महीने होंगे लॉन्च, कीमत और फीचर्स हुए लीक


अगर आप भी 5G स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे है्ं, तो आपके लिए यह गुड न्यूज है। आजकल टेक्नोलॉजी दिन-प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है। अपने मोबाइल फोन से ही घर बैठे कई काम कर सकते हैं। बता दें कि इस महीने में भारत में एक से बढ़कर एक पावरफुल फोन की एंट्री होने वाली है। आप भी इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। यूं तो हर बजट कैटेगरी में फोन लॉन्च होंगे लेकिन अधिकांश का रेट 40 हजार या उससे ज्यादा की रेंज में देखने को मिल सकता है।

Realme C75 5G Smartphone

मई में लॉन्च होने वाले ये 5 फोन

—विज्ञापन—

1. Realme C75 5G Smartphone

बता दें कि आज से मई की शुरुआत हो चुकी है। अगर आप नए फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका आने वाला है। अपने बजट के अनुसार Realme C75 5G Smartphone खरीद सकते हैं। इस सस्ते 5G फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का एक्सक्लूसिव खुलासा कर चुका है। इसमें 6000mAh Battery के साथ कीमत 12999 रुपये से शुरू होगी। जिसमें 4GB RAM मिलेगी। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाले स्क्रीन, IP64 रेटिंग और 12GB Virtual RAM का सपोर्ट भी मिलेगा। realme C75 5G फोन दो रैम वेरिएंट्स में बिकेगा।

—विज्ञापन—
Samsung Galaxy S25 Edge

Samsung Galaxy S25 Edge

2. Samsung Galaxy S25 Edge

Samsung Galaxy S25 Edge 13 मई को ग्लोबली लॉन्च होगा। इस फोन की आने की उम्मीद कंपनी Galaxy Unpacked ईवेंट के मंच से यह गैलेक्सी एस25 ऐज स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में भी एंट्री हो सकती है। यह एक प्रीमियम लुक वाला फ्लैगशिप फोन होगा। जिसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट पर लाया जा सकता है। इस फोन में 200MP Camera मिलने की संभावना है। वहीं इस सैमसंग 5G फोन में 3900mAh Battery और 6.7 इंच FHD+ sAMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। यह S25 Edge गैलेक्सी ‘एस’ सीरीज का चौथा मॉडल होगा। अगर इसकी कीमत की बात करें तो 99999(1 लाख) रुपये के साथ अवेलेबल होगा।

OnePlus 13s

OnePlus 13s

3. OnePlus 13s

OnePlus 13s मई में लॉन्च होने वाले मोस्ट अवेटेड मोबाइल में से एक है। यह कंपनी की 13 नंबर सीरीज का तीसरा फोन होगा, जो भारत में लॉन्च होने वाला है। इसकी कीमत की बात करें तो 56999 रुपये में मिलने की संभावना है। ब्रांड की ओर से बता दिया गया है कि यह वनप्ल्स फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite पर लॉन्च किया जाएगा। इसमें 6.32-इंच की कॉम्पैक्ट डिस्प्ले मिलेगी। साथ ही 6260mAh Battery के ​साथ 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 OIS बैक कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

Motorola Razr 60 5G Smartphone

Motorola Razr 60 5G Smartphone

4. Motorola Razr 60

Motorola Razr 60 5G स्मार्टटफोन जल्द ही मई में लॉन्च होने वाला है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.96-इंच की FlexView मेन स्क्रीन और 3.63-इंच की सेकेंडरी स्क्रीन दी गई है। दोनों डिस्प्ले पर pOLED पैनल पर इस्तेमाल किया गया है और इन्हें Gorilla Glass Victus से प्रोटेक्ट किया गया है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7400X प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 50MP डुअल रियर कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए Motorola Razr 60 स्मार्टफोन 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 4500mAh Battery सपोर्ट करता है। इसकी शुरुआती कीमत 67999 रुपये के साथ मार्केट में अवेलेबल होगा।

POCO F7 5G Smartphone

POCO F7 5G Smartphone

5. POCO F7 5G Smartphone

अगर POCO F7 5G Smartphone की बात करें तो यह भी मई में भारत में जल्द ही लॉन्च होगा। यह सबसे बड़ी बैटरी 7550mAh मिलने की संभावना है। इसकी कीमत की बात करें तो यह 36999 रुपये में अवेलेबल होगा। इसमें 12GB RAM के साथ Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट दिया जा सकता है। यह पोको फोन 6.83 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है। कैमरा की बात करें तो POCO F7 में 20MP फ्रंट कैमरा और 50MP OIS LYT600 डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।

 

 

 

 

 

Current Version

May 01, 2025 13:10

Edited By

News24 हिंदी