EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Raid 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की ‘रेड 2’ का पहले दिन डंका, पुराने रिकॉर्ड तोड़कर बनी ब्लॉकबस्टर



Raid 2 Box Office Collection Day 1: राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित एक्शन थ्रिलर ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर इनकम टैक्स ऑफिस अमय पटनायक के किरदार में शहर से करप्शन का सफाया करते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस बार इलियाना डिक्रूज की जगह वाणी कपूर लीड एक्ट्रेस हैं, जो अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. जबकि, फिल्म में इस बार सौरभ शुक्ल दूसरे खलनायक हैं.

इस बार खतरनाक अंजाज में रितेश देशमुख विलेन का रोल कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने मिलकर किया है. इस बीच अब इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk ने फिल्म का डे 1 कलेक्शन जारी कर दिया है, जिसके बाद रेड 2 कई फिल्मों पर रेड मारते यानी रिकॉर्ड तोड़ते दिख रही है.

रेड 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन की फिल्म के शुरूआती आंकड़े सामने आ गए हैं. फिल्म ने पहले दिन 6.03 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है. इसी के साथ यह अजय देवगन की दृश्यम (5.8 करोड़) का रिकॉर्ड चकनाचूर कर चुकी है. हालांकि, रेड 2 के यह आंकड़े अभी फाइनल नहीं है. दर्शकों के क्रेज को देखते हुए फिल्म शाम तक तगड़ी कमाई कर सकती है और इसके बाद यह अजय देवगन की कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इनमें गोलमाल 3 (8.00 करोड़), सिंघम (8.94 करोड़), रेड (10.04 करोड़), दे दे प्यार दे (10.41 करोड़), सन ऑफ सरदार (10.72 करोड़), बोल बच्चन (12.10 करोड़) और तान्हाजी- द- अनसंग वॉरियर (15.10 करोड़) जैसी फिल्में शामिल हैं.

अजय देवगन का वर्क फ्रंट

अजय देवगन के पास रेड 2 के बाद ‘सन ऑफ सरदार 2’, ‘शैतान 2’ और ‘दे दे प्यार दे 2’ जैसी फिल्मों शामिल हैं, जिसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. इसके अलावा वह ‘गोलमाल’ और ‘सिंघम’ के सीक्वल्स में भी नजर आने वाले हैं. हालांकि, इनकी रिलीज डेट से फिलहाल पर्दा नहीं उठा है.

यह भी पढ़े: Box Office Clash: रेड 2, रेट्रो या हिट 3? किसने एडवांस बुकिंग में गाड़े झंडे और किसकी फूली सांसें?

The post Raid 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की ‘रेड 2’ का पहले दिन डंका, पुराने रिकॉर्ड तोड़कर बनी ब्लॉकबस्टर appeared first on Prabhat Khabar.