EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली-NCR में मानसून पर ताजा अपडेट, जानें स्काईमेट की भविष्यवाणी, कब तक सुकून?


Delhi-NCR Weather Update: गर्मी के तेवर हर दिन बढ़ते जा रहे हैं और दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों लू की चपेट में हैं। अप्रैल में ही गर्मी इतनी ज्यादा हो गई थी कि लोगों की हालत खराब हो गई थी। वहीं अब मौसम विभाग ने मौसम का पूर्वानुमान जारी किया और बताया कि आने वाले 3 से 4 चार दिन गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश, आंधी-तूफान से मौसम करवट लेगा। आईएमडी ने कई जगह येलो अलर्ट जारी कर दिया है। आइए जान लेते हैं कि आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम और गर्मी के सितम से कहां मिलेगी राहत, कहां रहेगा लू का प्रकोप…

चलेंगी हवाएं, गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम विभाग के अनुसार, मई के शुरुआती 6 दिन गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। बुधवार सुबह से ही तेज हवाएं चलेंगी और आने वाले 6 दिनों तक तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा नहीं रहेगा। ऐसे में गर्मी का सितम झेल रहे लोगों के लिए ये एक अच्छी खबर है। बीते दिन यानी बुधवार 30 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 31 से 61 प्रतिशत रहा।

—विज्ञापन—

—विज्ञापन—

कैसा रहेगा आज का मौसम

अब आज के मौसम की बात कर लेते हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 1 मई गुरुवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहेंगे। दोपहर होते-होते हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं दोपहर के बाद तेज आंधी आने की भी संभावना है। आंधी के दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। 1 मई को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

May Weather Update

Weather Update

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 2 और 3 मई को येलो अलर्ट जारी किया है। इन दिनों में तेज आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई जा रही है। हवाओं की गति भी तेज रह सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 2 दिनों में बुजुर्ग और बच्चों को सलाह दी गई है कि जरुरत पड़ने पर ही बाहर निकलें।

 Weather Update

मानसून कब देगा दस्तक

स्काईमेट की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल मानसून समय से पहले ही दस्तक दे सकता है। सबसे पहले मानसून केरल में दस्तक देगा जिसकी डेट 19 जून बताई जा रही है। दिल्ली में 29 जून तक मानसून के आने की संभावना जताई जा रही है।

Weather Update

ये तो फैक्ट है कि अगर मानसून जल्द आएगा तो गर्मी से भी राहत मिलेगी।

Current Version

May 01, 2025 10:36

Edited By

Hema Sharma