Anant Singh: बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा का चुनाव होने वाला है, जिसके लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों की ओर से तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. इसी क्रम में कल ही मोकामा के पूर्व विधायक व बाहुबली नेता अनंत सिंह जेल से पैरोल पर छूटकर एक दिन के लिए बाहर आए. इस दौरान वे एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए. लेकिन, उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया, जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.
चुनाव में टिकट पर दी बड़ी प्रतिक्रिया
बुधवार को अनंत सिंह अपने पैतृक गांव लदमा पहुंचे, जहां रिश्ते में लगने वाली उनकी पोती की शादी थी. इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत की. साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी. दरअसल, अनंत सिंह से यह सवाल किया गया कि, विधानसभा चुनाव होने वाला है तो क्या वे जेडीयू से टिकट लेंगे ? सवाल सुनते ही उन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया दी कि, ‘हमरा टिकट तो है ही. हमको टिकट के लिए पूछना क्या है ?’ अनंत सिंह के इस बयान ने सियासी हलचल बढ़ा दी.
जेल बाहर आने के सवाल पर क्या बोले ?
बता दें कि, इसके अलावा भी इस दौरान अनंत सिंह ने कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान यह भी उनसे पूछा गया कि, क्या वे चुनाव से पहले जेल से बाहर आ जायेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि, 10 से 20 दिन में ही आ जायेंगे. हालांकि, कई सवालों को लेकर उन्होंने भड़कते हुए जवाब देने से मना कर दिया. अनंत सिंह का साफ कहना था कि, शादी में आए हैं. शादी का माहौल है तो शादी की ही बात की जाए.
अनंत सिंह ने चढ़ाया सियासी पारा
इसके साथ ही हम आपको यह भी बता देते हैं कि, फिलहाल मोकामा से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी विधायक हैं. नीलम देवी से पहले अनंत सिंह ही विधायक थे. जब अनंत सिंह जेल गए तो उनकी विधायकी भी चली गई थी. जिसके बाद उपचुनाव में नीलम देवी जीत गईं. बता दें कि, मोकामा विधानसभा क्षेत्र बाहुबली अनंत सिंह का गढ़ माना जाता है. ऐसे में जिस तरह से उन्होंने चुनाव को लेकर जो दावा किया, उसके बाद से सियासी पारा चढ़ गया है.
इस मामले में गए थे जेल
यह भी बता दें कि, साल 2025 के शुरूआत यानी कि जनवरी महीने में ही अनंत सिंह जेल गए थे. मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच गैंगवार के बाद अनंत सिंह जेल गए थे. पंचमहला थाने में इस घटना को लेकर शिकायत हुई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से सरेंडर किया गया था. ऐसे में अब देखना होगा कि, अनंत सिंह जेल से बाहर कब निकलते हैं और टिकट को लेकर क्या कुछ फाइनल होता है.
Also Read: Waqf Act के विरोध में ‘बत्ती गुल’ प्रदर्शन, बड़े आंदोलन की चेतावनीhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/gaya/waqf-act-batti-gul-protest-against-in-gaya-bihar