Waqf Act: बिहार के गया में वक्फ वक्फ एक्ट के विरोध में विशेष समुदाय ने बत्ती गुल प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर गया के करीमगंज, अलीगंज, मुरारपुर, गोवाल बिगहा, चाकंद, बाड़ा में बुधवार देर रात करीब 20 मिनट के लिए लोगों ने सभी लाइटें बंद रखकर वक्फ एक्ट का विरोध जताया. इस दौरान गली और मोहल्लों में अंधेरा छाया रहा. प्रदर्शन में शामिल मोहम्मद अजहर ने कहा कि वक्फ की संपत्तियां हमारी धरोहर हैं. उन संपत्तियों को छेड़ने का सरकार के पास कोई हक नहीं है. हमारी जमीन को छीनने के लिए यह कानून लाया गया है.
विरोध कर रहे युवाओं ने क्या कहा?
वहीं, अलीगंज में विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि हम चुप नहीं बैठेंगे. ये शुरुआत है, जरूरत पड़ी तो और बड़े आंदोलन करेंगे. विरोध का तरीका लोकतांत्रिक होगा. वक्फ कानून में नए संशोधन के जरिए सरकार संपत्तियों पर सीधा दखल देना चाहती है. कानून के प्रावधानों में बदलाव कर हमारे अधिकारों को कमजोर किया जा रहा है.
बीते दिन सुपौल में हुआ था विरोध प्रदर्शन
सुपौल में इमारत-ए-शरिया, फुलवारी शरीफ पटना, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और अन्य संगठनों की अपील पर सोमवार को नए वक्फ कानून के विरोध में एक दिवसीय शांतिपूर्ण प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व तंजीम, सुपौल जिला इकाई ने किया. ईदगाह मैदान से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन में मुस्लिम समुदाय के साथ अन्य समुदायों के लोगों तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. प्रदर्शनकारियों ने ईदगाह मैदान से पैदल मार्च करते हुए हुसैन चौक, महावीर चौक, स्टेशन चौक, लोहिया नगर चौक और अंबेडकर चौक सहित नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया.
ALSO READ: CM Nitish Gift: पटना-गया-डोभी कॉरिडोर पर जल्द दौड़ेंगी गाड़ियां, पटना से गया मात्र 90 मिनट में