EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली में फर्जी वीजा रैकेट का पर्दाफाश, स्वीडन जा रहे दो युवकों को फर्जी शेंगेन वीजा के साथ पकड़ा


दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट से पुलिस ने एक फर्जी वीजा रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। बता दें, स्वीडन जा रहे दो युवक फर्जी शेंगेन वीजा के साथ पकड़े गए। इमिग्रेशन जांच में खुलासा होने पर मौके पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। इस रैकेट में एजेंट अभिनेश सक्सेना को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। वहीं, मुख्य आरोपी लल्ली फरार है।

विदेश भेजने के लिए लेते थे लाखों रुपये

31 लाख रुपये में विदेश भेजने का सौदा किया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है। वहीं, पुलिस यात्रियों से अपील कर रही है कि फर्जी एजेंटों से रहें सावधान, दस्तावेजों की जांच जरूर करें। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें- आग की लपटों से जल रही दुकानें… हर तरफ धुंआ ही धुंआ, दिल्ली हाट में लगी आग का भयानक वीडियो आया सामने

—विज्ञापन—

Current Version

May 01, 2025 10:47

Edited By

Deepti Sharma