EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

DU:देश को विकसित और राजनीतिक स्थिरता प्रदान करने के लिए वन नेशन, वन इलेक्शन जरूरी



DU:देश को अगर वर्ष 2047 तक विकसित एवं दुनिया की महाशक्ति बनना है तो देश एवं राज्यों में राजनीतिक स्थिरता जरूरी है.  दिल्ली विश्वविद्यालय का इतिहास देश में किसी भी नयी परिकल्पना को लागू करने में अहम रोल निभाया है. आजादी के बाद 60 के दशक तक भारत में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ ही होते थे. लेकिन बाद में यह बदल गया. बार-बार चुनाव के कारण समय और पैसे की बर्बादी होती है और यह देश के विकास के लिए अच्छा नहीं है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मंद्र प्रधान ने दिल्ली विश्वविद्यालय में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’  दौड़  के आयोजन के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ कराने को लेकर पहल की. पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के नेतृत्व में इस मामले पर गठित उच्च-स्तरीय समिति ने सभी हितधारकों से बात कर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार किया. इस रिपोर्ट के आधार पर एक विधेयक तैयार किया जिस पर संसद की संयुक्त संसदीय समिति विचार कर रही है. प्रधान ने कहा कि ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ दौड़ केवल एक दौड़ नहीं,  बल्कि वर्ष 2047 तक भारत को दुनिया में सबसे मजबूत देश बनाने के लिए दौड़ है. 

बार-बार चुनाव विकास में बाधक

इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ दौड़ के लिए एकत्रित होना गर्व की बात है. यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि देश को आगे बढ़ाने का काम करें. बार-बार चुनाव होने से हर साल हजारों करोड़ रुपए का खर्च होता है और आचार संहिता लगने से विकास कार्य प्रभावित होते हैं. एक साथ चुनाव कराने से पैसे और संसाधन की बचत होगी, जिसका उपयोग विकास काम के लिए किया जा सकता है. एक देश, एक चुनाव देश के लोकतंत्र को अधिक संगठित करने का काम करेगा. 

डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने कहा कि ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ प्रोग्राम में डीयू महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. यह पहल एक अच्छी शुरुआत है जो देश को आगे ले जाने में मदद करेगा. यह हमारा कर्तव्य है कि लोकतंत्र को मजबूत देने वाले पहल में विश्वविद्यालय योगदान दे. इस अवसर पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशिष सूद और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने भी संबोधित किया. साथ ही डीन ऑफ कॉलेज प्रोफेसर बलराम पाणी, डीयू दक्षिणी परिसर के निदेशक प्रोफेसर श्री प्रकाश सिंह, एसओएल की निदेशक प्रोफेसर पायल मागो, रजिस्ट्रार डॉक्टर विकास गुप्ता, अंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अनु लाठर, दिल्ली सरकार के चीफ व्हिप अभय वर्मा, विधायक सूर्य प्रकाश खत्री, विधायक जितेंद्र महाजन, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी राई के कुलपति अशोक कुमार और अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट आदि सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.