EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘रेड 2’ के शोर में दब गई ‘द भूतनी’, संजय दत्त ने इंडस्ट्री से की भावुक अपील



Raid 2 vs The Bhootnii: अजय देवगन की ‘रेड 2’ के साथ संजय दत्त की हॉरर-कॉमेडी ‘द भूतनी’ 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दोनों ही फिल्मों का इंतजार दर्शक लंबे वक्त से कर रहे हैं, लेकिन कहीं न कहीं रेड 2 के क्रेज के आगे ‘द भूतनी’ फीकी पड़ते नजर आ रही है. जिसके बारे में खुद फिल्म के अभिनेता संजय दत्त ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बिना अजय देवगन की फिल्म का नाम लिए बात की है. साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से एक भावुक अपील भी की है. आइए बट्टे हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

संजय दत्त का छलका दर्द

संजय दत्त ने ‘द भूतनी’ के नए गाने को लॉन्च करते समय अपनी फिल्म को दूसरी फिल्मों के मुकाबले नजरअंदाज करने पर बात की. उन्होंने कहा, ‘इंडस्ट्री ऐसे बंट चुकी है, जैसे मैंने पहले कभी देखा न था. हम सब एक फैमिली थे और हमेशा रहेंगे. लेकिन ऐसा लग रहा है कि फिलहाल थोड़ा भटक गए हैं. मैं ये कहना चाहता हूं कि इस इंडस्ट्री के लिए हर फिल्म महत्वपूर्ण होती है और इसलिए हर फिल्म को वो मौका देना चाहिए. फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स और थिएटर मालिकों भी सबको समान मौका देना चाहिए. ‘द भूतनी’ को इतना महत्व नहीं दिया जा रहा है. लेकिन मुझे पता है कि ये फिल्म जरूर आगे निकलेगी.’

फिल्म इंडस्ट्री से की भावुक अपील

संजू बाबा ने आगे फिल्म इंडस्ट्री से अपील करते हुए कहा, ‘मेरी फिल्म इंडस्ट्री से ये गुजारिश है कि हमें एक परिवार की तरह फिर एक बार एक दूसरे के साथ खड़े होना चाहिए. एक दूसरे की मदद करनी चाहिए, ताकि पूरी इंडस्ट्री आगे बढे और सब लोग तरक्की करें. मैं यहां सिर्फ अपनी बात नहीं कर रहा हूं. मैं यहां पूरी कम्युनिटी की बात कर रहा हूं. क्योंकि मुझे मेरी इस इंडस्ट्री से बहुत प्यार है. हालांकि, अपने इस बयान में संजय दत्त ने कहीं पर भी अजय देवगन या उनकी फिल्म ‘रेड 2’ का नाम नहीं लिया.अब संजय दत्त की इस अपील पर इंडस्ट्री के उनके दोस्त किस तरह से रिएक्ट करते हैं? ये देखना दिलचस्प होगा.’

यह भी पढ़े: Box Office Report: अजय देवगन की रेड 2 की ताबड़तोड़ कमाई पर भूतनी लगाएगी ब्रेक, ओपनिंग डे कलेक्शन आए सामने