Raid 2 Review: राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित और अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर स्टारर रेड 2 की रिलीज में बस कुछ ही घंटे बचे हैं. इसमें सिंघम स्टार आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं रितेश विलेन के तौर पर एक दमदार परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार है. तमन्ना भाटिया एक डांस नंबर में स्पेशल कैमियो करती दिखाई देंगी. मूवी का पहला रिव्यू सामने आ चुका है. टिकट बुक करने से पहले जरूर पढ़ें कैसी है फिल्म.
रेड 2 का रिव्यू आया सामने
ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन के अनुसार, “इस हिंदी भाषा की क्राइम थ्रिलर में एक भ्रष्टाचार विरोधी आयुक्त बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग ऑपरेशन की जांच करता है.” अजय देवगन की रेड 2 का रिव्यू करते हुए एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ”#Raid2Review… 4.5 / 5, जरूर देखें. पिछले भाग से बहुत अलग, रोमांचकारी, अजय देगवन की एक्टिंग लाजवाब है. #RiteshDeshmukh का अभिनय टॉप केटगरी का है. कुल मिलाकर अच्छी फिल्म है, मस्ट वॉच.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”Cbfc स्क्रीनिंग में शामिल हुए #Raid2 मूवी रिव्यू… पावरफुल, 4 से ज्यादा रेटिंग डिजर्व करती है. एक उतकृष्ट फिल्म को जरूर मिस न करें.”
#Raid2Review : ⭐️⭐️⭐️⭐️💫
4.5 / 5
Must watch. Very different from the previous part , thrilling, #AjayDevgn does an promising role , #RiteshDeshmukh acting is top class. Overall good movie must watch. #Raid2 in cinemas on 1st May. pic.twitter.com/N6mtn9j3yG— Tejas The Critic (@Tejas01679537) April 29, 2025
भ्रष्टाचार और काले धन की दुनिया को दिखाती है रेड 2
एक एक्स यूजर ने और लिखा, ”रेड 2 सस्पेंस, देशभक्ति और इंटेंस ड्रामा का एक शक्तिशाली मिश्रण है. अजय देवगन एक बार फिर निडर आईआरएस अधिकारी के रूप में चमकते हैं, जो आसानी से ताकत, बुद्धिमत्ता और नैतिक अखंडता को दर्शाते हैं. कहानी भ्रष्टाचार और काले धन की दुनिया में गहराई से उतरती है. कहानी सटीक और आकर्षक है, जो दर्शकों को शुरू से अंत तक अपनी सीटों के किनारे पर रखती है. डायलॉग्स प्रभावशाली हैं, और निर्देशन रोमांचकारी सीन्स सुनिश्चित करता है.”
Attended Cbfc Screening #Raid2 Movie Review
Powerful 💪 💥 🔥
4.5 ⭐⭐⭐⭐✨
Raid 2 is a masterpiece film.. pic.twitter.com/czaiwE8J7Q
— Suraj (@MRSURAJ1782) April 26, 2025
Attended Cbfc Screening #Raid2 Movie Review
Powerful 💪 💥 🔥
4.5 ⭐⭐⭐⭐✨
Raid 2 is a masterpiece film.. @ajaydevgn , @Riteishd , #RajatKapoor , Saurabh Shukla , @amit_sial , Supriya Pathak and @Vaaniofficial tremendous job..@rajkumar_rkg salutehttps://t.co/FpCMf81ah0 pic.twitter.com/JKZWBFNiqF
— Kuldeep Gadhvi (@kuldeepgadhvi70) April 26, 2025
सीक्वल में क्या दिखेगा खास
सीक्वल में, दांव तब और बढ़ जाता है, जब अमय पटनायक अपनी 75वीं छापेमारी करते हैं और 4,200 करोड़ रुपये से अधिक का काला धन उजागर करते हैं. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न आते हैं. तीव्र टकराव होते हैं और न्याय और शक्ति के बीच कभी न खत्म होने वाला संघर्ष होता है.
यह भी पढ़ें- Raid 2 Box Office Preview: अजय देवगन की रेड 2 दोहराएगी ब्लॉकबस्टर इतिहास? ओपनिंग डे पर टिंकी नजरें