EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

झारखंड के एक ड्राइवर की चमकी किस्मत, रातोंरात बन गया करोड़पति, जीत लिए 1.55 करोड़ और थार My 11 Circle Crorepati Winner driver tuntun rai luck changed millionaire IPL 2025



My 11 Circle Crorepati Winner:पीरटांड़ (गिरिडीह), भोला पाठक-झारखंड के एक ड्राइवर की जिंदगी My 11 Circle गेमिंग ऐप से रातोंरात बदल गयी है. वह करोड़पति बन गया है. उसने न सिर्फ एक करोड़ पचपन लाख रुपए जीत लिए, बल्कि थार भी जीत ली है. यकायक इस बड़ी जीत से परिवार में खुशी का माहौल है. झारखंड के चतरा, हजारीबाग, पलामू समेत अन्य जिलों से कई युवा अब तक ड्रीम 11 (Dream 11) से करोड़पति बन चुके हैं. हालांकि ये गेम काफी सोच-समझकर खेला जानेवाला है. जोखिमभरे इस खेल से बड़ा नुकसान हो सकता है.

टुनटुन राय की अचानक लग गयी लौटरी

टुनटुन राय काफी दिनों से My 11 Circle गेमिंग ऐप पर टीम बना रहा था और इस गेमिंग ऐप से आईपीएल मैच (IPL Match 2025) में टीम बनाकर ऑनलाइन गेम खेल रहा था. 28 अप्रैल 2025 की रात को उसकी लौटरी लग गयी और वह रातोंरात करोड़पति बन गया.

ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति

टुनटुन राय जयपुर में है ड्राइवर

My 11 Circle से करोड़पति बने युवक का नाम टुनटुन राय है. वह झारखंड के गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र की नावाडीह पंचायत के जमुआ गांव का रहने वाला है. फिलहाल वह राजस्थान की राजधानी जयपुर में ड्राइवर का काम करता है.

ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड में दर्जी की ही रातोंरात नहीं चमकी किस्मत, आठवीं पास से लेकर ये बन चुके हैं करोड़पति

राजस्थान और गुजरात के बीच खेला गया था आईपीएल मैच

आईपीएल मैच में My 11 Circle गेमिंग ऐप पर खेले जा रहे मैच में टुनटुन राय ने पहला स्थान प्राप्त किया. कुल स्कोर 1307 लाकर वह टॉप पर रहा और एक करोड़ पचपन लाख रुपए जीत लिए. इतना ही नहीं उसने एक थार भी जीती. यह आईपीएल मैच राजस्थान और गुजरात के बीच खेला जा रहा था. इसमें कप्तान वैभव सूर्यवंशी और उपकप्तान शुभमन गिल थे.

ये भी पढ़ें: Dream 11: झारखंड में ड्रीम 11 से इनकी रातोंरात चमक चुकी है किस्मत, 49 रुपए से बन गए करोड़पति