Pahalgam Terrorist Attack: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने की धमकी दी है. बिश्नोई गैंग ने अपने वायरल पोस्ट में कहा है कि पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए गैंग पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसे व्यक्ति को मारेगा, जो एक लाख के बराबर होगा. बिश्नोई गैंग का पोस्ट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
बिश्नोई गैंग पाकिस्तान के अंदर घुसकर किसे मारने की धमकी दी?
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अपने पोस्ट में जिस एक पाकिस्तानी व्यक्ति को मारने की धमकी दी है, उसका नाम आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद बताया जा रहा है. बिश्नोई गैंग ने अपने पोस्ट में हाफिज सईद की तस्वीर का भी इस्तेमाल किया है, जिसमें क्रॉस का साइन दिख रहा है. हालांकि बिश्नोई गैंग के पोस्ट की पुष्टि नहीं हुई है.
लॉरेंस बिश्नोई का पाकिस्तान कनेक्शन
लॉरेंस बिश्नोई पर हमेशा से पाकिस्तान के साथ कनेक्शन होने का दावा किया जाता रहा है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक चार्जशीट में दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई का गैंग पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी आतंकवादी समूहों बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के साथ मिलकर काम करता है. बीकेआई का आतंकी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा कथित तौर पर बिश्नोई के शूटरों का उपयोग भारत में हमलों और हत्याओं के लिए करता था. इसके अलावा 2024 में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि लॉरेंस बिश्नोई कथित तौर पर पाकिस्तान के गैंगस्टर शाहजाद भट्टी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था. इसके अलावा बिश्नोई पर पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी का भी आरोप लगा है. हालांकि बिश्नोई ने खुद को देशभक्त बताया है और पड़ोसी देश से कनेक्शन की बात से इनकार किया है.
The post ‘एक को मारेंगे, जो लाख के बराबर होगा,’ लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पाकिस्तान को घुसकर मारने दी धमकी appeared first on Prabhat Khabar.