EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

फेंगशुई के ये उपाय खोल सकते हैं आपकी किस्मत के दरवाजे, घर में आएगी सुख-समृद्धि



Feng Shui Tips: फेंगशुई दो शब्दों से मिलकर बना है, फेंग- वायु और शुई का अर्थ है जल. फेंगशुई में बताई गई चीजों को घर और ऑफिस में सही जगह पर रखने से व्यक्ति की किस्मत के दरवाजे खुल सकते हैं. फेंगशुई के नियम नकारात्मक ऊर्जा को दूर और साकरात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती है.

Feng Shui Tips: भारत में लोग फेंगशुई को काफी ज्यादा मान्यता देते हैं. इसके लिए वे लोग फेंगशुई के सभी नियमों को पालन करते है. फेंगशुई दो शब्दों से मिलकर बना है, फेंग- वायु और शुई का अर्थ है जल. फेंगशुई में बताई गई चीजों को घर और ऑफिस में सही जगह पर रखने से व्यक्ति की किस्मत के दरवाजे खुल सकते हैं. फेंगशुई के नियम नकारात्मक ऊर्जा को दूर और साकरात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती है. आज इस लेख में आपको बताएंगे कौन सी हैं वो चीजें जो जिसे रखने से आपके घर और ऑफिस में सुख समृद्धि का प्रवेश होना शुरू हो जाएगा.  

क्या है वो चीजें

फेंगशुई से जुड़े सामान को अपने घर में सही जगह पर रखने से उसकी महत्ता और बढ़ जाती है. इन चीजों से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जो कि आपको खुश रहने में मदद करती है. फेंगशुई नियम के जीतने भी सामान होते है वो सभी जल और वायु को ध्यान में रख कर बनाए जाते है.

यह भी पढ़ें: Feng shui Tips: गरीबी को करें अलविदा, अपनाएं ये सरल उपाय, घर में आएगी समृद्धि

विंड चाईम

इंसान को अपनी तरक्की के लिए घर के मुख्य दरवाजे पर विंड चाईमलगाना चाहिए. इससे तरक्की के साथ-साथ घर में खुशहाली भी आती है.

लाफिंग बुद्धा  

घर में सुख समृद्धि के लिए अपने किसी करीबी को कहना चाहिए कि वो उसे लाफिंग बुद्धा गिफ्ट करें. ऐसा करने से आपके घर में सुख शांति और खुशी आएगी. इसके साथ ही अगर आप किसी को गिफ्ट देना चाहते है तो ये एक अच्छा सुझाव है.

यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: थोड़े बदलाव से बदल सकती है किस्मत, जानें फेंगशुई के कारगर टिप्स

मेंढक  

फेंगशुई के नियमों में मेंढक को काफी शुभ माना गया है. इसे ऐसी जगह रखना चाहिए बाहर से आने लोगों की नजर इसपर जरूर पड़े. ऐसा करने से कोई भी नकारात्मक ऊर्जा आपके घर में प्रवेश नहीं करेगी.

कछुआ

कछुआ को हमेशा घर के पूजा वाले जगह पर रखना चाहिए. इसे कांच के प्लेट में पानी डाल कर रखना चाहिए, ताकि घर में खुशयों और संपत्ति आए. ये ध्यान रखने वाली बात है कि जिस पानी में कछुए को रखा गया है उससे समय  से बदलना भी चाहिए. फेंगशुई में कछुए को काफी शुभ माना जाता है.