EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम; BCCI ने शॉर्टलिस्ट किए 35 नाम, इन दो खिलाड़ियों का कटा पत्ता



BCCI Shortlisted Team India for IND vs ENG: इंग्लैंड के टेस्ट दौरे में अब कुछ ही महीने बाकी हैं. भारत की 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी. ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टेस्ट सीरीज और उससे पहले होने वाले इंडिया ‘ए’ दौरे के लिए खिलाड़ियों का एक पूल तैयार कर लिया है. इस पूल में रोहित शर्मा के साथ लगभग 35 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिन्हें इंडिया ‘ए’ और टेस्ट टीम के बीच बांटा जाएगा. रोहित की टेस्ट टीम में जगह को लेकर अटकलें जरूर लग रही थीं, लेकिन ऐसा लगता है कि चयनकर्ता और बोर्ड अब भी इस अहम दौरे से पहले उनसे कप्तानी छीनने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं.

बोर्ड ने खिलाड़ियों की यात्रा की तैयारी भी शुरू कर दी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, माना जा रहा है कि चयनकर्ता मई के दूसरे सप्ताह तक टीम का ऐलान करेंगे. इस समय चयनकर्ताओं की सबसे बड़ी चिंता मध्यक्रम में नंबर 5 या 6 पर एक स्थायी टेस्ट बल्लेबाज को तलाशना है. सूत्रों के अनुसार, रजत पाटीदार और करुण नायर इस कमी को पूरा करने के लिए राडार पर हैं. इन दोनों को 25 मई को IPL समाप्त होने के एक हफ्ते के भीतर शुरू होने वाली इंडिया ‘ए’ सीरीज में आजमाया जा सकता है. हालांकि हाल ही में बीसीसीआई सेंट्रल कांट्रैक्ट में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल को इस शॉर्टलिस्ट में शामिल नहीं किया गया है, जो काफी हैरान करने वाला है.

रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, “रोहित के इंग्लैंड दौरे पर जाने की पूरी संभावना है, क्योंकि बोर्ड का मानना है कि ऐसे कठिन दौरे के लिए एक मजबूत कप्तान की ज़रूरत होती है.” उन्होंने आगे कहा, “जहां तक ​​मध्यक्रम की बात है, टीम मैनेजमेंट ने सरफराज़ खान की क्षमता को लेकर बहुत कम भरोसा जताया है. नायर और पाटीदार अनुभवी रेड-बॉल खिलाड़ी हैं और शानदार फॉर्म में भी हैं. संभावना है कि इनमें से कम से कम एक खिलाड़ी इंडिया ‘ए’ टीम में होगा. अय्यर की बात करें तो उन्हें पिछले साल टेस्ट में खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर किया गया था.”

सूत्रों के मुताबिक, साई सुदर्शन को सीरीज के लिए तीसरे ओपनर के रूप में देखा जा रहा है. एक और अहम नाम कुलदीप यादव का है, जिन्हें विदेशों में टेस्ट के लिए हाल के वर्षों में नज़रअंदाज किया गया है. चूंकि रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान संन्यास ले चुके हैं, इसलिए चयनकर्ता कुलदीप को एक आक्रामक स्पिन विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं.

बहरहाल, चयनकर्ता एक बड़ी संख्या में रिजर्व खिलाड़ी भी साथ ले जाएंगे, जिनमें ज्यादातर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के बैकअप पेसर होंगे. साथ ही, एक-दो स्पिनर भी शामिल होंगे. चयनकर्ता मोहम्मद सिराज के लीड पेसर के तौर पर पूरी तरह सामने न आ पाने को लेकर भी चिंतित हैं. वहीं कुछ नियमित टेस्ट खिलाड़ियों को इंडिया ‘ए’ के साथ एक या दो फर्स्ट क्लास मैच खेलने को भी कहा जा सकता है ताकि उन्हें मैच प्रैक्टिस मिल सके.

KKR के लिए नई मुश्किल! रहाणे को हाथ में लगे टांके, कठिन प्लेऑफ से पहले आई ये लेटेस्ट अपडेट

‘उसे यह एहसास हो गया है…’, केएल राहुल के सेलीब्रेशन पर गदगद सुनील शेट्टी, तारीफ में कही बड़ी बात 

सुनील नरेन ने रचा इतिहास, गेंदबाजी में हासिल किया टी20 क्रिकेट का विश्व रिकॉर्ड