EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Housefull 5 में काम करने पर संजय दत्त ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं भाग्यशाली हूं…



Sanjay Dutt on Housefull 5: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द भूतनी’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 1 मई को अजय देवगन की ‘रेड 2’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस बीच एक्टर ने हाल ही में ‘द भूतनी’ के बाद आने वाली अपनी फिल्मों के बारे में खुलकर बात की है. इनमें से एक मोस्ट अवेटेड ‘हाउसफुल 5’ भी है. एक्टर ने खुद को इस तरह की फिल्म का हिस्सा बनने पर भाग्यशाली बताया है.

पहली बार हॉरर-कॉमेडी कर रहे संजय दत्त

संजय दत्त हाल ही में ‘द भूतनी’ के एक गाने के लॉन्च इवेंट में पहुंचे, जहां उन्होंने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, “मैंने पहले कभी भी हॉरर-कॉमेडी फिल्म नहीं की है. ‘द भूतनी’ मेरा पहला अनुभव है और यह अनुभव काफी अच्छा रहा और मुझे पसंद आया. हमें उम्मीद है कि दर्शक ‘द भूतनी’ को पसंद करेंगे और सराहेंगे.”

‘मैं भाग्यशाली हूं…’

संजू बाबा ने आगे अपनी अपकमिंगफिल्मों ‘हाउसफुल 5’ और ‘बागी 4’ को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, “मैं हाउसफुल 5 कर रहा हूं, यह एक और क्रेजी कॉमेडी है. जबकि ‘बागी 4’ एक एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्म है. इसलिए मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इस तरह के अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में काम करने का मौका मिला.”

‘हाउसफुल 5’ में मल्टी स्टारर कास्ट

‘हाउसफुल 5’ फिल्म अक्षय कुमार के हॉरर-कॉमेडी ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की 5वीं फिल्म है, जिसमें उनके साथ संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, डिनो मोरिया, जैकी श्रॉफ, सोनम बाजवा जैसे कई कलाकार शामिल हैं. तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशित यह फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं, ए हर्ष की निर्देशित ‘बागी 4’ 5 सितंबर को आ रही है, जिसमें संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ लीड में हैं.

यह भी पढ़े: Jaat Box Office Collection Day 21: ‘जाट’ 21वें दिन हिट या फ्लॉप? सनी देओल की फिल्म की कमाई ने चौंकाया