EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘रंगदार बाड़ा’ में इन एक्ट्रेसेस के अदाओं पर घायल हुए फैंस, इंटरनेट पर काट रहा बवाल



Bhojpuri Song: भोजपुरी के अधिकतर गाने रिलीज होने के बाद कम समय में ही इंटरनेट पर वायरल हो जाते है. खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, निरहुआ और शिल्पी राज जैसे सिंगर्स की आवाज लोगों का दिल जीत लेती है. इसी बीच एक गाना ‘रंगदार बाड़ा’ सोशल मीडिया और यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. सिंगर राजनंदनी की आवाज और स्नेहा बकली और दिया मुखर्जी के डांस मूव्स फैंस को अपनी ओर खींच रही है. स्नेहा और दिया के अदाओं ने इस गाने में चार चांद लगा दिए है. 10 अप्रैल को रिलीज हुए इस गाने को लोग अपने इंटरनेट पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर रहे है.

स्नेहा और दिए ने किया कमरतोड़ डांस

गाने में दिया मुखर्जी और स्नेहा बकली के कमरतोड़ डांस में फैंस का दिल जीत लिया है. गाने में ‘लेके चलत काला थार बाड़ा हो, डड़वा में धइले हथियार बाड़ा हो…’ जैसे बोल देसी और एक्शन से भरपूर है. स्नेहा और दिया ने गाने को जीवंत बना दिया है, जो फैंस के बीच एक सुपरहिट भोजपुरी गाना बन गया है. गाने में दिया मुखर्जी लाल और नारंगी रंग के प्रिंटेड घाघरा-चोली में बहुत ही सुन्दर लग रही है, वही दिया मुखर्जी भी काम नहीं है. दिया नीले रंग के घाघरा-चोली में डांस फ्लोर पर आगे लगा रही है.

राजनंदनी की आवाज ने गाने को बनाया शानदार

आपको बता दें, इस गाने को रत्नाकर कुमार ने प्रोड्यूस किया है और इसे बोल रवि यादव ने लिखा है. गोल्डी जैसवाल ने गाने को डायरेक्ट किया और इसका म्यूजिक विक्की वॉक्स ने दिया है. दिया और स्नेहा के शानदार डांस मूव्स को सनी सोनकर ने कोरियोग्राफ किया है. हालांकि एडिटिंग के बिना गाना अधूरा होता है, इसीलिए अलोक गुप्ता ने इसे एडिट कर गाने को बहुत शानदार और अट्रैक्टिव बना दिया है. ‘वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी’ नामक यूट्यूब चैनल पर इस गाने को सिंगर राजनंदनी की मधुर आवाज पूरा करती है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: शिल्पी राज का ‘गोदनवा’ गाना आज भी यूट्यूब पर कर रहा राज, 49 मिलियन से भी ज्यादा मिले है व्यूज