EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

स्कूल में मारपीट करना पड़ा महंगा, इस विद्यालय के सभी शिक्षक सस्पेंड



Bihar Teacher : खगड़िया. बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, लगार में कार्यरत सभी शिक्षकों को जिलाधिकारी खगड़िया द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. कुछ दिनों पहले विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रंजू शर्मा और अन्य शिक्षिकाओं – नेहा कुमारी, खुशबू कुमारी तथा सायशा खातून के बीच हुए विवाद के बाद यह विद्यालय चर्चा में आया था. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में सभी शिक्षिकाएं आपस में उलझती और एक दूसरे के बाल खींचती हुई नजर आई थीं.

11 मार्च को हुई थी घटना

यह घटना 11 मार्च को घटित हुई थी, जब प्रधानाध्यापिका रंजू शर्मा विद्यालय पहुंची थीं. विद्यालय के शिक्षकों द्वारा इस प्रकार सार्वजनिक रूप से झगड़ा करने की घटना ने शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया था. स्थानीय पत्रकारों ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद अब जाकर प्रशासन ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की है. आखिरकार, जिलाधिकारी खगड़िया ने प्राथमिक विद्यालय लगार में कार्यरत सभी शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है.

इस मुद्दे पर हुई थी झड़प

इस घटना के पीछे प्रधानाध्यापिका रंजू शर्मा पर यह आरोप लगाया जा रहा था कि वह विद्यालय में उपस्थित बच्चों की संख्या से अधिक उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज करती थीं, जिसको लेकर शिक्षिकाओं के बीच विवाद बढ़ गया था. उस समय विद्यालय की सहायक शिक्षिकाएं नेहा कुमारी, खुशबू कुमारी और सायशा खातून उनसे उलझ गईं. इस विवाद में रंजू शर्मा के पति राजाराम शर्मा भी शामिल हो गए थे. ग्रामीणों द्वारा परबत्ता थाने को सूचित किए जाने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया था.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि