EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Haj Yatra 2025: हज यात्रियों को आज से मुहैया करायी जायेगी विदेशी मुद्रा, पटना में आवासन की तैयारी पूरी



Haj Yatra 2025: हज यात्रियों की सुविधा के लिये बुधवार को हज भवन में एसबीआई की ओर से स्पेशल काउंटर लगाया जायेगा. हज यात्रियों को विदेशी मुद्रा (सऊदी रियाल) देने के लिये यह विशेष काउंटर लगाया जायेगा. इस काउंटर से हज यात्री भारतीय मुद्रा देक विदेशी मुद्रा प्राप्त कर सकते हैं. यह जनकारी बिहार राज्य हज कमेटी के सीइओ राशिद हुसैन ने दी. उन्होंने बताया कि हज यात्रियों की सुविधा के लिये पहले भी विभिन्न जिलों में कैंप लगाकर हज की ट्रेनिंग दे दी गयी है.

हज भवन में 30 अप्रैल से हज यात्रियों को ट्रेनिंग दी जायेगी. इस विशेष ट्रेनिंग का फायदा हज यात्री उठा सकते हैं. इसके साथ हज यात्रियों की सुविधा के लिये गया एयरपोर्ट तक बिहार राज्य हज कमेटी की ओर से बसों की मुफ्त सेवा प्रदान की जायेगी. हज 2025 के सफर पर इस बार राज्य से कुल 2383 लोग जायेंगे. इनमें 1378 पुरुष और 1005 महिलाएं शामिल हैं.

बिहार के हज यात्री देश के अलग-अलग 10 इंबारकेशन प्वाइंट से अपनी सुविधा अनुसार सउदी के लिए उड़ान भरेंगे. बिहार के हज यात्रियों की पहली फ्लाइट 2 मई को गया एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी. गया एयरपोर्ट से कुल 273 हज यात्री उड़ान भरेंगे. वहीं कोलकाता से 16 मई से 29 मई के बीच राज्य के कुल 937 हज यात्री हज की सफर पर जायेंग. एक मई को शाम पांच से छह बजे के बीच हज भवन में हज यात्रियों के लिए खास दुआ का आयोजन किया जायेगा.

Also Read: बिहार में कूरियर से हो रही प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी, अब पूरे राज्य में छापेमारी के लिए टीम गठित

The post Haj Yatra 2025: हज यात्रियों को आज से मुहैया करायी जायेगी विदेशी मुद्रा, पटना में आवासन की तैयारी पूरी appeared first on Prabhat Khabar.