EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जासूसी के शक में बिहार के युवक को खुफिया एजेंसियों ने उठाया, पाकिस्तानी लड़की से चैटिंग के मिले सबूत



बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान थाने के सिहमा गांव निवासी सुनील कुमार राम खुफिया एजेंसियों के रडार पर चढ़ा है. पाकिस्तान से साठगांठ और जासूसी के संदेह मे पंजाब के बठिंडा में खुफिया एजेसियों ने उसे हिरासत में ले लिया है. सूत्र बताते हैं कि बठिंडा मे मोची का काम करने वाले सुनील के मोबाइल से एक पाकिस्तानी लड़की के साथ व्हाट्सएप चैट के सबूत मिले हैं. इसने उसकी संदिग्ध गतिविधियों को उजागर किया है.

ग्रामीणों ने क्या बताया…

हालांकि इस संबंध मे एसपी अशोक मिश्रा ने ऐसी किसी भी सूचना से इनकार किया है. ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक सुनील ने बठिंडा में आलिशान बंगला बनवाया है. सिहमा में भी उसका बड़ा घर है. एक मोची की आय से इतनी संपत्ति बनना संदेह के घेरे में है.

ALSO READ: IAS संजीव हंस ने ली थी 1 करोड़ की रिश्वत! बिहार की जेल में बंद अफसर पर ED का एक और आरोप

गुस्सैल नेचर का है सुनील, ग्रामीणों का दावा

गांव वालों का कहना है कि सुनील का व्यवहार आक्रामक था. गांव आने पर वह 7-8 बाहरी लोगों के साथ दिखता था. उनके साथ उसका उठना- बैठना संदिग्ध था.

सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी

ग्रामीणों की मानें तो वह कई हथियार रखता था. सुरक्षा एजेसियां जांच कर रही है कि सुनील की गतिविधियां कब से चल रही थी. क्या उसका पहलगाम आतंकी हमले से भी कनेक्शन था. इसकी जांच होगी. पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने सुनील के घर और बठिंडा स्थित बंगले की तलाशी शुरू कर दी है. उसके मोबाइल और अन्य उपकरणों से कई अहम सुराग मिले हैं.