Darbhanga News: दरभंगा. जिले में संचालित महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएं संगठित होकर न केवल अपने गांव व पंचायत की समस्याओं को रख रही हैं, बल्कि अपनी आकांक्षाओं को भी व्यक्त कर रही हैं. कार्यक्रम के 12वें दिन महिलाओं ने अपनी आकांक्षा व्यक्त करते हुए गांवों में वर्षों से खुले स्थान पर साप्ताहिक हाट लगाये जाने वाले स्थल पर स्थायी निर्माण किये जाने की बात कही. कहा कि वहां स्थायी संरचना बन जाये तो न केवल उन्हें मौसम की मार से राहत मिलेगी, बल्कि व्यापार भी सुचारू रूप से चल सकेगा. बता दें कि महिला संवाद में महिलाएं अपनी सफलता की प्रेरक कहानियां साझा कर रही हैं. कार्यक्रम में महिलाओं के बीच सरकार द्वारा तैयार किए गए लीफलेट्स का वितरण किया जा रहा है. इसमें महिला आरक्षण, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना, जीविका, सतत जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना जैसी प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी गयी है. साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के नाम भेजे गए संदेश पत्र को भी पढ़कर सुनाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है