Vaibhav Suryavanshi: राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 38 गेंदों पर 101 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसके बाद वे चर्चा में हैं. इस पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स (RR) ने मौजूदा संस्करण में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. हालांकि, हर किसी के मन में एक सवाल है कि गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान मैदान पर क्यों नहीं उतरे. मैच की दूसरी पारी में राशिद खान ने कप्तानी की. 14 वर्षीय सूर्यवंशी ने आठ चौके और 11 छक्के लगाए और राजस्थान रॉयल्स ने 25 गेंद शेष रहते 210 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. Vaibhav Suryavanshi was hitting fours and sixes GT captain Shubman Gill was missing from field reason is
शुभमन गिल ने भी जड़े थे 84 रन
हार के बाद शुभमन गिल ने खुलासा किया कि बल्लेबाजी के दौरान उनकी पीठ में ऐंठन आ गई थी और इसलिए फिजियो कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे. इससे पहले, शुभमन गिल ने 50 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेलकर गुजरात टाइटंस को निर्धारित बीस ओवरों में 209/4 का स्कोर बनाने में मदद की थी. हालांकि, यह पर्याप्त नहीं था, क्योंकि सूर्यवंशी आईपीएल शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. उन्होंने टूर्नामेंट में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक भी दर्ज किया. खेल समाप्त होने के बाद प्रसारक से बात करते हुए गिल ने कहा, ‘मुझे अपनी पीठ में हल्की ऐंठन महसूस हुई और इसके कुछ दिन बाद हमें एक खेल खेलना है.’ उन्होंने कहा, ‘फिजियो ने कहा कि हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते.’
Captain Gill makes way for Ishant bhai ⚡ pic.twitter.com/PSRWxjtiUX
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 28, 2025
‘सूर्यवंशी की हिटिंग जबरदस्त थी’
अपनी पारी की शुरुआत से ही सूर्यवंशी ने पीछे हटने का कोई कदम नहीं उठाया और उन्होंने इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों पर हमला किया. यहां तक कि राशिद खान और वॉशिंगटन सुंदर को भी नहीं बख्शा और इस युवा खिलाड़ी ने सबसे बड़े मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. शुभमन गिल ने युवा खिलाड़ी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी बल्लेबाजी ‘जबरदस्त’ थी. गिल ने कहा, ‘यह उनका दिन था. उनकी बल्लेबाजी बहुत शानदार थी और मुझे लगता है कि उन्होंने अपने दिन का पूरा फायदा उठाया. हमारे लिए यह मायने नहीं रखता कि पिछले मैच में क्या हुआ, जीत या हार. हम एक मैच को ऐसे ही लेते हैं. अगला मैच अहमदाबाद में है और हमने वहां अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए उम्मीद है कि हम इसे जारी रख पाएंगे.’
अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है गुजरात टाइटंस
उन्होंने कहा, ‘राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में हमसे खेल छीन लिया और इसका श्रेय उन्हें जाता है. कुछ चीजें ऐसी थीं जो हम बेहतर कर सकते थे, लेकिन बाहर बैठकर ऐसी बातें कहना बहुत आसान है. कुछ मौके हमें जल्दी मिले. हम उनका फायदा नहीं उठा सके. लेकिन पीछे मुड़कर देखें तो मुझे लगता है कि कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिन पर हमें एक समूह के रूप में काम करने की जरूरत है.’ गुजरात टाइटंस अंक तालिका में तीसरे नंबर पर बनी हुई है और शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनका मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा.
ये भी पढ़ें…
कारगिल में भी…’, शाहिद अफरीदी के बयान पर शिखर धवन का करारा जवाब, इंडियन आर्मी पर किया था भद्दा कमेंट
‘इंडियन क्रिकेट अब पहले जैसा नहीं रहेगा’, वैभव सूर्यवंशी के शतक पर अजय जडेजा का बड़ा बयान, MS Dhoni से भी जोड़ी बात
‘पूरा इलाका, पूरा बिहार…’ वैभव सूर्यवंशी के शतक पर पिता गदगद, बेटे के शानदार IPL आगाज के लिए 5 दिग्गजों को दिया क्रेडिट