EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

डिस्क ब्रेक, 125cc इंजन, ये हैं देश के 5 सबसे पावरफुल स्कूटर, जानिये कीमत


अब स्कूटर में डिस्क ब्रेक की सुविधा देखने को मिल रही है। नए-नए मॉडल डिस्क ब्रेक के साथ आ रहे हैं ताकि राइडर को पूरी सेफ्टी मिले। डिस्क ब्रेक की तुलना में ड्रम ब्रेक में असरदार ब्रेकिंग नहीं मिलती। इतना ही ड्रम ब्रेक से कभी भी असरदार ब्रेकिंग भी नहीं मिलती। अगर आप इन दिनों एक ऐसा स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं जिसमें असरदार ब्रेकिंग मिले और साथ ही इंजन दमदार हो तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन बता रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

Hero Destini 125

—विज्ञापन—
  • ब्रेक: डिस्क

हीरो मोटोकॉर्प का डेस्टिनी 125 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। इसमें ड्रम और डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिलता है। परफॉरमेंस के लिए इस स्कूटर में 124.6ccएयर-कूल्ड,सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 9 PS की पावर और 10.4 Nm टॉर्क जनरेट करता है। फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में डिजिटल एनालॉग, फ्रंट ग्लोव बॉक्स की सुविधा मिलेगी। वहीं Destini 125 VX भी ड्रम ब्रेक,फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,एलाय व्हील्स क्रोम एक्सेंट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा Destini 125 ZX+ में डिस्क ब्रेक, फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉपर क्रोम एक्सेंट जैसे फीचर्स दिए गये है।

Honda Activa 125

—विज्ञापन—
  • ब्रेक: डिस्क

Honda Activa 125 एक भी एक  अच्छा है। इंजन की बात करने तो एक्टिवा 125 में 123.9cc का  इंजन दिया है जो 8.4 bhp की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस स्कूटर में स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी दिया है। नया स्कूटर अब OBD 2B नियमों के हिसाब से अपडेट किया गया है।  स्कूटर की सीट के नीचे अच्छा स्पेस मिल जाता है। एक्टिवा डिस्क ब्रेक के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत 89,430 रुपये से शुरू होती है।

TVS Jupiter 125

  • ब्रेक: डिस्क

TVS Jupiter 125 एक एडवांस्ड स्कूटर है। इसमें स्पेस और फीचर्स बढ़िया मिल जाते हैं। इसमें 124.8cc का इंजन दिया है, जो 8.3PS की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में एनालॉग के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, इसमें कई तरह की जानकारियों देखने को मिलती हैं। इसकी हैंडलिंग और राइड क्वालिटी अच्छी है। इसमें अंडर सीट स्टोरेज 32 लीटर का है जिसकी वजह से आप 2 फुल फेस हेलमेट आप यहां रख सकते हैं। इस स्कूटर के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 92, 646 रुपये है।

Suzuki Access 125

  • ब्रेक: डिस्क

Access 125 स्कूटर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। इंजन की बात करें तो इसमें 125 cc का इंजन दिया है जो 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है। एक्सेस 125 का डिजाइन स्मार्ट है और इसकी परफॉरमेंस बढ़िया है। इस स्कूटर में LED हेडलैंप,  मल्टीफंक्शन डिजिटल मीटर और इजी स्टार्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गये इस स्कूटर के डिस्क वेरिएंट की कीमत 85 601 रुपये है। डिस्क ब्रेक की वजह से असरदार ब्रेकिंग मिलती है।

Yamaha Fascino 125

  • ब्रेक: डिस्क

यामाहा जा यह स्कूटर सबसे स्टाइलिश है और इसमें फीचर्स भी काफी बढ़िया मिलते हैं। इसमें 125cc का इंजन दिया जो 8.2 PS की पावर और 10.3Nm का टॉर्क का देता है, यह इंजन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है। सामान रखने के लिए इस स्कूटर की सीट के नीचे आपको 21 लीटर का स्पेस  मिल जाता है। इसका डिजाइन अच्छा है। इस स्कूटर की राइड क्वालिटी काफी अच्छी है और खराब रास्तों पर यह आसानी से निकल जाता है। Fascino 125 के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 93,230 रुपये है।

यह भी पढ़ें: देश की Best Selling बाइक अब होगी ज्यादा सुरक्षित! शामिल होगा ये खास फीचर

Current Version

Apr 29, 2025 14:19

Edited By

Bani Kalra