EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

33km का माइलेज, 6 एयरबैग्स, ये हैं देश की सबसे आरामदायक CNG कारें


पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इलेक्ट्रिक कारें काफी महंगी हैं। ऐसे में अभी भी CNG कारों की डिमांड खूब है। इस समय बाजार में एंट्री लेकर कारों से लेकर प्रीमियम CNG कारें बाजार में मौजूद हैं। अगर आप एक प्रीमियम CNG कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए दो सबसे कमाल की CNG कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकती हैं। ये कारें डेली यूज़ के लिए परफेक्ट साबित हो सकती हैं।

Maruti Suzuki Swift CNG

—विज्ञापन—
  • माइलेज: 33km/kg

मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें बढ़िया स्पेस भी मिलता है। इंजन की बात करें तो Swift CNG में 1.2 लीटर का इंजन लगा है जो 70 PS  की पावर और 102NM का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। CNG  मोड पर 33km/kg की माइलेज ऑफर करती है।

सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, ESC, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD जैसे फीचर्स दिए हैं। कार में 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। बूट में एक बड़ा CNG टैंक मिलता है  लेकिन सामान रखने के लिए स्पेस नहीं रहता। कार की एक्स-शोरूम कीमत 8.19 लाख रुपये से शुरू होती है।

—विज्ञापन—

Hyundai Grand i10 Nios CNG

  • माइलेज: 27 km/kg

हुंडई की i10 Nios CNG एक अच्छा ऑप्शन है ।  इसमें दो वेरिएंट मिलते है। इसके Magna  वेरिएंट की एक्स-शो रूम कीमत 7,75,300 रुपये और  Sportz वेरिएंट  की कीमत 8.30,000 रुपये है। इस कार में 1.2L Bi-Fuel (पेट्रोल+CNG) इंजन लगा है जो 69PS की पावर और 95.2Nm का टॉर्क देता है इसमें 60 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। यह कार 27km/kg का माइलेज ऑफर करती है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, 6 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गये हैं।

यह भी पढ़ें: Good News! मारुति सुजुकी की हर कार में मिलेंगे 6 एयरबैग, सेफ्टी पर होगा फोकस

Current Version

Apr 29, 2025 16:16

Edited By

Bani Kalra