Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था. इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों में से 3 की पहचान की गई हुई थी. आदिल हुसैन ठोकर, ली भाई और हाशिम मूसा ये वही आतंकवादी हैं जिन्होंने बेरहमी से पहलगाम आए 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी. अब इनमें से एक आतंकवादी हाशिम मूसा का पाकिस्तान के साथ कनेक्शन होने की खबर सामने आई है.
हाशिम मूसा का पाकिस्तान कनेक्शन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाशिम मूसा पहले पाकिस्तानी सेना की स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स में कमांडर के पद पर तैनात थे. जानकारी के सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां इस बात का पता लगाने में जुटी हुई हैं कि 2 साल पहले 2023 में जब पुंछ राजौरी में सेना के काफिले पर हमला हुआ था तो क्या उसमें इसका हाथ था.
पुंछ राजौरी आतंकवादी हमला कनेक्शन
हाशिम मूसा को आसिफ फौजी उर्फ सलमान नाम से भी जाना जाता है. इसका पहले भी कई बार आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के मामले में नाम सामने आ चुका है. जानकारी के मुताबिक पुंछ राजौरी में तैनात सेना के काफिले पर आतंकवादियों ने 2023 में हमला कर किया था. अचानक हुए इस हमले में सेना के 34 जवान शहीद हो गए और 3 से ज्यादा जवान घायल हुए थे. यह हमला तब हुआ जब सैना के जवान पुंछ में सर्च ऑपरेशन चला रही थी. आंतकवादीयों व्दारा 2023 में राजौरी इलाके में 6 आंतकी हमले किए गए थे. जिसके जबाव में यह सर्च ऑपरेसन चलाया जा रहा था.
यह भी पढ़े: No Fly, No Sail! भारत का पाकिस्तान पर बड़ा एक्शन प्लान, कुछ भी की हिमाकत तो… |Pahalgam Terror Attack
यह भी पढ़े: India Statement in UN: भारत ने UN में पाकिस्तान की उड़ाई धज्जियां, खुल गई आतंक फंडिंग नीति की पोल