EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नहीं सुधर रहा पाकिस्तान! रात भर दागी गोलियां, भारतीय सेना ने दिया मुहतोड़ जवाब



LoC Firing: पाकिस्तान अपने कायराना करतुत से बाज नहीं आ रहा है. एक बार फिर से पाकिस्तान ने लगातार पांचवे दिन सीजफायर का उल्लंघन किया है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान के तरफ से कायराना हरकत जारी है. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को करारा जवाब दिया है. पाकिस्तान के तरफ से कुपवाड़ा और बारामूला में फायरिंग की है.

आतंकियों पर लगातार भारतीय सेना कर रही कार्रवाई

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने बड़ा एक्शन लिया है. हमले के बाद घाटी में आतंकियों के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत कई स्थानीय आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, सेना ने बैसारन घाटी से सटे कोकरनाग के जंगलों को पूरी तरह घेर लिया है. जहां हमले के बाद आतंकियों के एक समूह के देखे जाने की खबर है. सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि यही ग्रुप पहलगाम हमले में शामिल हो सकता है. इलाके में जमीन से हवा तक निगरानी की जा रही है. सेना ने हमले से जुड़े स्थानीय आतंकियों के घरों को विस्फोटकों से ध्वस्त कर दिया है.

LOC पर तनाव

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना ने 26-27 अप्रैल की रात को तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के विपरीत इलाकों में पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी की. इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया. 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव व्याप्त है. हमले में मारे गए लोग अधिकतर पर्यटक थे. सुरक्षा बलों द्वारा कश्मीर घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया है. इसके इतर नियंत्रण रेखा पर तनाव बरकरार है.