शेयर बाजार के लिए इस सप्ताह की शुरुआत अच्छी रही। सोमवार को मार्केट बड़ी छलांग लगाने में कामयाब रहा। इस दौरान, ऐसी कंपनियों के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली जिनके तिमाही नतीजे अच्छे रहे या फिर उनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर कोई दूसरी बड़ी जानकारी सामने आई। आज भी ऐसा ही कुछ नजर आ सकता है। 28 अप्रैल को कई कंपनियों के बिजनेस अपडेट्स सामने आए हैं, जिनका असर आज उनके स्टॉक्स पर दिखाई दे सकता है।
PNB Housing Finance
पंजाब नेशनल बैंक की फाइनेंस कंपनी PNB हाउसिंग फाइनेंस ने FY25 में 1,807 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। जबकि चौथी तिमाही के लिए यह आंकड़ा 621 करोड़ रहा है। FY25 में कंपनी की कमाई 7,668 करोड़ रही। इस दौरान,कंपनी के ग्रॉस एनपीए (GNPA) में सुधार हुआ है। यह पिछले साल के 2.24% से 1.45% हो गया है। नतीजों से उत्साहित कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड का ऐलान भी किया है। सोमवार को कंपनी का शेयर उछाल के साथ 987.90 रुपये पर बंद हुआ और इस साल अब तक यह 8.79% मजबूत हुआ है।
Go Digit
इंश्योरेंस कंपनी गो डिजिट के लिए मार्च तिमाही अच्छी रही है। कंपनी ने बताया है कि इस दौरान उसका मुनाफा बढ़कर 116 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 53 करोड़ रुपये था। इस तरह उसके मुनाफे में बड़ा उछाल आया है। इस दौरान, कंपनी का ग्रॉस रिटन प्रीमियम बढ़कर 2,576 करोड़ रुपये और AUM 24.8% की बढ़ोतरी के साथ 19,703 करोड़ रुपये पहुंच गया है। कंपनी का शेयर सोमवार को साढ़े चार प्रतिशत की मजबूती हासिल करके 311.50 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, इस साल अब तक इसमें 4.81% की गिरावट भी आई है।
Adani Total Gas Ltd
अडाणी टोटल गैस (ATGL) ने मार्च तिमाही और पूरे वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान किया है। वॉल्यूम के लिहाज से मार्च तिमाही में अडाणी ग्रुप का बिजनेस 13% और पूरे वित्तीय वर्ष में 15% बढ़ा। कंपनी की आय और मुनाफे दोनों में उछाल देखने को मिला है, जो कंपनी के शेयर के लिए बूस्ट का काम कर सकता है। पिछले सत्र में कंपनी का स्टॉक करीब तीन प्रतिशत की उछाल के साथ 617.75 रुपये पर बंद हुआ।
TVS Motor Company
2-व्हीलर कंपनी TVS मोटर कंपनी ने सोमवार को मार्केट बंद होने से ठीक पहले चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे जारी किए। सालाना आधार (YoY) पर कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 75% बढ़कर 852 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इसी तरह, कंपनी की कंसोलिडेशन आय 43% उछाल के साथ 8169 करोड़ से बढ़कर 9550 करोड़ हो गई है। कंसोलिडेटेड EBITDA में 44% का सुधार हुआ है और यह बढ़कर 1,332 करोड़ हो गया है। TVS का शेयर पिछले सत्र में बढ़त के साथ 2,778.20 रुपये पर बंद हुआ। इस साल अब तक यह 15.44% मजबूत हुआ है।
AWL Agri Business Ltd
AWL एग्री बिजनेस के चौथी तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं। इस दौरान, कंपनी का नेट मुनाफा 157 करोड़ से बढ़कर 190 करोड़ पहुंच गया। साथ ही कमाई 13,223 करोड़ से बढ़कर 18,230 करोड़ हो गई है। सोमवार को कंपनी का शेयर 2% से अधिक की तेजी के साथ 279.50 रुपये पर बंद हुआ था। बता दें कि अडाणी विल्मर को ही अब AWL Agri Business के नाम से जाना जाता है। रीब्रांडिंग के उद्देश्य से कंपनी ने शेयरधारकों की मंजूरी के बाद नाम बदला था।
(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।
Current Version
Apr 29, 2025 07:39
Edited By
Neeraj