EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जिन लोगों में होती हैं ये आदतें उनका धोखा देना तय, समय रहते बना लें दूरी



Chanakya Niti: आज हम आपको कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आपको समय रहते दूरी बना लेनी चाहिए. ये लोग आपको जीवन में कभी भी धोखा दे सकते हैं.

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय से सबसे ज्ञानी व्यक्ति के तौर पर भी जाना जाता था. अपने जीवनकाल के दौरान इन्होंने कई तरह की नीतियों की रचना की जिन्हें बाद में हम सभी चाणक्य नीति के नाम से भी जानने लगे. अपनी इन्हीं नीतियों में आचार्य चाणक्य ने मनुष्य के कुछ ऐसी आदतों का भी जिक्र किया है जो अगर किसी इंसान में हों तो वह जीवन में आपको धोखा जरूर देगा. आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको जितनी जल्दी हो सके इस तरह के लोगों से दूरी बना लेनी चाहिए. अगर आप इन लोगों के साथ ज्यादा समय तक रहते हैं तो आपको धोखा खाने के लिए भी तैयार रहना चाहिए. तो चलिए इन लोगों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

झूठ बोलने वाले लोगों से दूरी

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिसे झूठ बोलने की आदत है तो आपको उनसे जितनी जल्दी हो सके दूरी बना लेनी चाहिए. इस तरह के लोगो से दोस्ती रखने पर आप दोनों के रिश्ते में कभी भी स्थिरता नहीं आती है.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: आपके पैसों और इज्जत की धज्जियां उड़ा देती हैं ये गलतियां, दुख में बीतेगा जीवन

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: शिक्षा भी इन लोगों को नहीं बना सकती बुद्धिमान, आखिर चाणक्य ने क्यों कही यह बात?

बातों से मुकर जाने वालों से दूरी

आचार्य चाणक्य ने इस तरह के लोगों से भी दूरी बनाकर रखने को कहा है जिन्हें अपने बातों पर टिकना नहीं आता है. इस तरह के जो लोग होते हैं वे कभी भी अपनी बातों से मुकर सकते हैं. अगर आप किसी ऐसे इंसान को जानते हैं तो आपको जितनी जल्दी हो सके इनसे दूरी बना लेनी चाहिए.

स्वार्थी लोगों से रखें दूरी

आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको स्वार्थी लोगों से हमेशा ही दूरी बनाकर रखनी चाहिए. इन लोगों को सिर्फ अपने फायदे से मतलब होता है और अपनी भलाई के लिए ये कभी भी और किसी को भी धोखा दे सकते हैं.

जलने वाले लोगों से रहें दूर

अगर आप किसी ऐसे इंसान को जानते हैं जिसे दूसरों की या फिर आपकी सफलता से जलन होती है तो आपको उससे समय रहते दूरी बना लेनी चाहिए. इस तरह के लोगों से आपकी दोस्ती जीवन में आपको कभी सफल नहीं होने देंगी.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: जीवन में कभी नहीं चखना पड़ेगा हार का स्वाद, चाणक्य की ये बातें हर कदम पर दिलाएंगी सफलता

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.