Blackout: यूरोप के कई देशों में पावर क्राइसिस हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस, स्पेन और पुर्तगाल अचानक से बिजली संकट उत्पन्न हो गई है. पावर कट होने से ट्रैफिक सिस्टम लगभग ठप हो गया है. मेट्रो के पहिए थम गए हैं. कई जगहों पर मोबाइल नेटवर्क भी बाधित हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिली कट का असर फ्रांस में भी दिखाई दिया है. फ्रांस के कुछ शहर भी अंधेरे में डूबे हुए हैं. हालांकि बिजली संकट को दूर करने के तत्काल उपाय किए जा रहे हैं.
बिदली बहाली में लग सकते हैं 10 घंटे
स्पेन के कई इलाकों में हुई भीषण बिजली कटौती के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल करने में 6 से 10 घंटे लग सकते हैं. स्पेन की विद्युत वितरण कंपनी रेड इलेक्ट्रिका ने अपने एक बयान में इसकी जानकारी दी है. बिजली कटौती के असर से पुर्तगाल भी प्रभावित हुआ है. कंपनी ने बिजली नहीं आने के कारणों पर अटकलें लगाने से इनकार कर दिया है.
कई सेवाएं ठप
ब्लैकआउट के कारण आम लोगों के कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ट्रैफिक की बत्तियां बंद हो गई है, जिससे जगह-जगह ट्रैफिक जाम लग रहा है. मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुए हैं. जरूरी जगहों पर जेनरेटर से काम चलाया जा रहा है. कई जगहों पर मोबाइल का नेटवर्क भी काम नहीं कर रहा है.
Also Read: India Pak Face Off: ‘भारत से न उलझे पाकिस्तान’, तनाव के बीच नवाज शरीफ ने पीएम शाहबाज को दी नसीहत
The post Blackout: अंधेरे में डूबा यूरोप! स्पेन-पुर्तगाल में Power Crisis, ठप हुआ सिस्टम appeared first on Prabhat Khabar.