RR vs GT IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के मैच नंबर 47 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. राजस्थान के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि यह टीम सितारों से सजी होने के बाद भी लगातार हार से परेशान है और 9 में से 7 मैच हारकर अंक तालिका में नौवें नंबर पर पहुंच गई है. इसे वापसी के लिए अब अपना हर मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा. हालांकि सोमवार को गुजरात के खिलाफ इस टीम की राह आसान नहीं होगी, क्योंकि गुजरात ने अपने 8 में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है. गुजरात की जीत उसे आज अंक तालिका में नंबर वन बना सकती है, जिसपर रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कब्जा किया है. Sanju Samson disappeared from ground RR on field with interim captain against GT Playing XI
राजस्थान रॉयल्स की टीम में दो बदलाव
टॉस जीतने के बाद आरआर के स्टैंड इन कप्तान रियान पराग ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. एलएसजी के खिलाफ खेले गए विकेट से काफी मिलता-जुलता है. विकेट अच्छा होना चाहिए, थोड़ा उछाल होगा, कल रात ओस भी पड़ी थी इसलिए पहले गेंदबाजी करनी होगी. हमारी टीम में हर कोई इस तरह की परिस्थितियों से गुजरा है और वे जानते हैं कि इससे कैसे बाहर निकलना है. हमने ईमानदारी से बातचीत की है. बस सामूहिक रूप से खेल को एक साथ रखना है और अच्छे परिणाम की उम्मीद करनी है. हमने पिछले तीन मैचों में 35 ओवर अच्छी क्रिकेट खेली है. दो बदलाव हैं, फारूकी की जगह तीक्षाना और तुषार की जगह युद्धवीर अंदर आए हैं.
🚨 Toss 🚨@rajasthanroyals won the toss and opted to field first against @gujarat_titans.
Updates ▶ https://t.co/HvqSuGgTlN#TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/Es2Tkr64WT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
करीम जनत करेंगे जीटी के लिए डेब्यू
टॉस हारने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, ‘हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन यह एक अच्छा विकेट लग रहा है. विकेट पर थोड़ी घास है, इसे देखना हमेशा अच्छा लगता है. हम पिछले मैच को नहीं देखते हुए हर मैच को उसी तरह से लेना चाहते हैं जैसा वह है. इस प्रारूप में निर्दयी होना महत्वपूर्ण है. हमारे लिए एक बदलाव है. करीम जनत को डेब्यू करने का मौका दिया गया है.’ गिल को अपने खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगा, क्योंकि वह टॉप में पहुंचने का मौका नहीं गंवाना चाहेंगे.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन) : साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंपैक्ट सब : इशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, दासुन शनाका.
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन) : यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश दीक्षाना, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक.
इंपैक्ट सब : शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, तुषार पांडेय, कुणाल सिंह राठौड़.
ये भी पढ़ें…
IPL 2025: कौन सी टीमें हैं प्लेऑफ की सबसे बड़ी दावेदार, इन 5 टीमों ने दिखाया है दम
‘बैटिंग में क्या उखाड़ा इसने’, अपने ही कप्तान रजत पाटीदार के लिए ये क्या बोल गए जितेश शर्मा