EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अब आपकी आवाज भी चुरा सकते हैं ठग, जानिए क्या है AI Voice Scam और कैसे बचें?


अब ठगों के हाथ में नए हथियार के रूप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लगा है। जिसकी मदद से वे आपकी आवाज को कुछ ही सेकंड में आसानी से कॉपी कर सकते हैं और आपको या आपके अपनों को ठगने की कोशिश कर सकते हैं। अमेरिका से लेकर भारत तक इस नए तरह के ठगी के मामले सामने आ रहे हैं जहां लोग अपनों की नकली आवाज सुनकर फर्जी इमरजेंसी में फंस जाते हैं और अपना पैसा गंवा बैठते हैं।

AI से कैसे होती है आवाज की चोरी?

आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी बातें रिकॉर्ड करके शेयर करता है। McAfee की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ठगों को आपकी आवाज की नकल करने के लिए सिर्फ तीन सेकंड का ऑडियो क्लिप चाहिए होता है। इसके बाद वे AI टूल्स का इस्तेमाल कर आपकी आवाज की हूबहू नकल तैयार कर लेते हैं। फिर इस फर्जी आवाज से फोन कर लोगों को डराते हैं और उनसे पैसे ऐंठते हैं।

—विज्ञापन—

कैसे फंसाते हैं ठग?

ठग खुद को आपके किसी करीबी जैसे बेटा, बेटी, दोस्त या रिश्तेदार के रूप में पेश करते हैं। वे फोन पर रोने-चिल्लाने की एक्टिंग करते हैं और कहते हैं कि वे मुसीबत में फंसे हैं। कई बार पुलिस अधिकारी बनकर भी फोन करते हैं और कहते हैं कि आपका करीबी किसी अपराध में पकड़ा गया है। डर के मारे लोग बिना ज्यादा सोचे-समझे ठगों को पैसे भेज देते हैं।

भारत में भी बढ़ रहे हैं मामले

यह ठगी सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहीं है। भारत में भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां लोगों ने अपनों की आवाज सुनकर डर के मारे लाखों रुपये भेज दिए। खासतौर पर बुजुर्ग लोग इस ठगी का ज्यादा शिकार बन रहे हैं क्योंकि वे आवाज पहचानने में गलती कर बैठते हैं।

—विज्ञापन—

कैसे बचें इस नई ठगी से?

अगर आपको कभी किसी ऐसे इमरजेंसी कॉल आए तो घबराएं नहीं। सबसे पहले जिस व्यक्ति के नाम पर कॉल आया है उसे खुद किसी दूसरे नंबर से फोन कर सच्चाई जानने की कोशिश करें। दूसरी बात, AI से बनी आवाजें अक्सर थोड़ी अलग और रोबोटिक लगती हैं। अगर बातचीत को थोड़ा लंबा खींचें तो आवाज में गड़बड़ी पकड़ में आ सकती है। अगर फिर भी धोखा हो जाए तो तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।

Current Version

Apr 28, 2025 17:33

Edited By

News24 हिंदी