EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है OnePlus का धांसू फोन, आने से पहले ही Amazon पर रिवील हो गए फीचर्स


OnePlus ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 13s को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है, जो जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। यह फोन OnePlus 13 सीरीज का हिस्सा है, जो पहले से मौजूद OnePlus 13 और 13R के साथ बाजार में उतरेगा। OnePlus 13s में मिलेगा Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट और शानदार कैमरा सेटअप, जिससे यह स्मार्टफोन यूजर्स को बेहतरीन अनुभव देगा। इसके अलावा यह फोन शानदार डिजाइन और कस्टमाइजेशन के साथ आएगा। आइए जानते हैं OnePlus 13s में और क्या खास होने वाला है।

OnePlus 13s की भारत में लॉन्च की आधिकारिक घोषणा

OnePlus ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 13s को लॉन्च करने की आधिकारिक घोषणा की है। इस स्मार्टफोन का एक पेज अब अमेजन पर उपलब्ध है, जहां इसके डिजाइन, कलर और चिपसेट के बारे में जानकारी दी गई है। OnePlus 13s, OnePlus 13 सीरीज का एक नया फोन होगा, जिसमें पहले से OnePlus 13 और OnePlus 13R शामिल हैं। यह फोन हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 13T का नया वेरिएंट हो सकता है, जिसे अब OnePlus 13s के नाम से पेश किया जाएगा।

—विज्ञापन—

Snapdragon 8 Elite चिपसेट और डिजाइन की जानकारी

OnePlus 13s में Qualcomm का Snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा, जो OnePlus 13 जैसा ही है। यह फोन दो कलर ब्लैक वेल्वेट और पिंक सैटिन में मिलेगा। इस फोन में 6.32 इंच का डिस्प्ले होगा, जो FHD+ LTPO AMOLED टेक्नोलॉजी से बना है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके अलावा एक नया कस्टमाइज करने वाला बटन भी होगा, जो अब अलर्ट स्लाइडर की जगह लेगा। फोन के ऊपर बाएं कोने में एक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें दो कैमरे लगे होंगे।

कैमरा, बैटरी और सॉफ्टवेयर के फीचर्स

OnePlus 13s के कैमरा सेटअप में 50MP का मेन कैमरा होगा, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) से लैस होगा। दूसरा कैमरा 50MP का 2x टेलीफोटो लेंस होगा। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इस फोन में Android 15 पर आधारित OxygenOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। इसकी बैटरी 6,260mAh की होगी और इसमें 80W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। अन्य फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP65 रेटिंग और 5G कनेक्टिविटी शामिल हैं।

भारत में लॉन्च की तारीख और कीमत

OnePlus 13s की भारत में लॉन्च तारीख अभी तक नहीं आई है, लेकिन इसके टीजर पहले ही दिख चुके हैं, इसलिए उम्मीद है कि जल्दी ही और जानकारी मिल जाएगी। इसकी कीमत की बात करें तो OnePlus 13s, OnePlus 13 से सस्ता हो सकता है, जो अभी भारत में ₹69,999 में बिकता है। चीन में OnePlus 13T की कीमत CNY 3,399 (लगभग ₹39,800) से शुरू होती है, तो OnePlus 13s की कीमत भी इससे मिलती-जुलती हो सकती है।

Current Version

Apr 28, 2025 14:31

Edited By

Ashutosh Ojha