EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, इस रिकॉर्ड में बने नंबर वन



Bhuvneshwar Kumar Record in IPL: आईपीएल 2025 में नित नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. बल्लेबाजी में विराट कोहली और रोहित शर्मा का जलवा है, तो गेंदबाजी में बुमराह ने शिकारों की झड़ी लगा दी हैं. हालांकि रविवार को दिन के दूसरे मुकाबले भुवनेश्वर कुमार ने इतिहास रच दिया है. 2011 में आईपीएल डेब्यू करने वाले भुवनेश्वर कुमार अब आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. यह उपलब्धि उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी की शानदार जीत के दौरान हासिल की. वहीं तेज गेंदबाजों की सूची में वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

भुवनेश्वर ने इस मुकाबले में तीन अहम विकेट लिए, जिनमें केएल राहुल (41), ट्रिस्टन स्टब्स (34) और आशुतोष शर्मा (2) शामिल थे, जिससे दिल्ली को 162/8 पर रोक दिया. भुवनेश्वर ने 17वें ओवर में आशुतोष को आउट कर पीयूष चावला के साथ 192 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के बाद स्टब्स को आउट कर 193 विकेट पर पहुंच गए. अब वह आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल से पीछे हैं, जिनके नाम 214 विकेट हैं.

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  1. युजवेंद्र चहल – 214 विकेट
  2. भुवनेश्वर कुमार – 193 विकेट
  3. पीयूष चावला – 192 विकेट
  4. सुनील नरेन – 187 विकेट
  5. रविचंद्रन अश्विन – 185 विकेट
  6. ड्वेन ब्रावो – 183 विकेट

भुवनेश्वर आईपीएल के टॉप-5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अकेले तेज गेंदबाज हैं, जबकि अन्य सभी स्पिनर हैं. आईपीएल 2025 में अब तक उन्होंने 9 मैचों में 12 विकेट लिए हैं. दो बार पर्पल कैप जीत चुके भुवनेश्वर इस सीजन अपनी शानदार लय में हैं और उनके साथ जोश हेजलवुड ने भी इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है, उन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं और इस सीजन के पर्पल कैप रेस में पहले स्थान पर हैं. दोनों के प्रदर्शन ने आरसीबी की पौ बारह कर दी है. पिछले तीन मैचों में RCB ने लगातार जीत हासिल की है. 

DC vs RCB मैच का हाल

वहीं इस मैच की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार के अलावा क्रुणाल पांड्या और विराट कोहली का जलवा रहा. दिल्ली के 162 रन के जवाब में एक समय पर 26 रन पर ही आरसीबी के 3 विकेट गिर गए थे, लेकिन इसके बाद कोहली और पांड्या ने चौथे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी करते हुए जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. क्रुणाल ने नाबाद 73 रन की पारी खेली तो विराट ने 51 रन  बनाए. अंत में टिम डेविड ने आतिशबाजी करते हुए 5 गेंद पर ही 19 रन ठोक दिए. आरसीबी ने 18.3 ओवर में 165 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया. इस जीत के साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. 

दिल्ली की हार के जिम्मेदार; अक्षर पटेल ने गिनाए पूरे 6 कारण, अपने ही घर में RCB ने दी पटखनी

फूला हुआ गुब्बारा है बाबर आजम! मो. आमिर ने विकेट लेकर मनाया ऐसा जश्न, शांत कराते रहे विवियन रिचर्ड्स

‘मैं गारंटी ले सकता हूं…’, ऋषभ पंत पर जहीर खान का भरोसा कायम, हार के बाद कह दी बड़ी बात