EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

एलन मस्क के Grok का नया फीचर, अब स्मार्टफोन कैमरे से देख सकेंगे दुनिया


वर्तमान में AI दिन-ब-दिन एडवांस होता जा रहा है। हाल ही में एलन मस्क की कंपनी xAI ने अपने चैटबॉट Grok में एक शानदार नया फीचर जोड़ा है, जिसका नाम है Grok Vision। इस अपडेट के बाद ग्रोक आपके स्मार्टफोन के कैमरे से दुनिया देख सकता है और उससे जुड़े सवालों के जवाब भी दे सकता है। ग्रोक विजन ऐसी तकनीक है, जो ग्रोक को स्मार्टफोन के कैमरे से रियल-टाइम में चीजें देखने और समझने की क्षमता देती है। एंड्राइड यूजर्स को यह SuperGrok सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेगा।

क्यों खास है यह फीचर?

—विज्ञापन—

बता दें कि यह ऐसा फीचर है कि, अब स्मार्टफोन के कैमरे में दिखने वाली चीजों को बता सकता है। xAI का कहना है, कि ग्रोक विजन न केवल देखता है बल्कि यह यूजर्स की जरूरत को समझकर और सटीक जवाब देता है। ग्रोक ने मल्टीलिंगुअल ऑडियो और रियल-टाइम सर्च जैसे फीचर्स भी इसमें जोड़े है।

इंस्टा के टीन्स के लिए सेफ्टी प्लान

—विज्ञापन—

बता दें कि इंस्टाग्राम मे अपनी पैरंट कंपनी मेटा के साथ मिलकर AI बेस्ट टूल लॉन्च किए हैं, जो गलत उम्र बताने वाले अकाउंट्स को पहचानकर उन पर सख्त प्राइवेसी नियम लागू करते हैं। यह यूजर्स को गलत कंटेंट और कॉन्टैक्ट से बचाने के लिए शुरू की गई है। मेटा ने हाल ही में कहा कि इंस्टाग्राम पर AI टूल्स का इस्तेमाल अब प्रोएक्टिवली उन अकाउंट्स को ढूढने के लिए किया जाएगा, जो टीनएजर्स के होने के बावजूद गलत डेट-ऑफ-बर्थ रजिस्टर करते हैं।

यह टूल कंटेंट इंटरैक्शन, प्रोफाइल जानकारी और अकाउंट की गतिविधियों जैसे सिग्न्ल्स का विश्वेषण करता है। अगर कोई युवक 16 साल से कम आयु का है, तो उसे सेटिंग्स बदलने के लिए पैरेंटल परमिशन की जरूरत होगी।

Current Version

Apr 28, 2025 10:50

Edited By

News24 हिंदी