EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Gemini के 6 फीचर्स सारे काम बना देंगे आसान, जानें कैसे


Gemini की मदद से अब अपने काम को और भी आसान बना सकेंगे। पहले किसी प्रोजेक्ट के लिए आइडिया तो ढूढ लेते थे लेकिन काम करने में घंटो तक लग जाते थे, अब ऐसा नहीं होगा। यह हमारी क्रिएटिविटी को नई ऊंचाईयों तक ले जा सकेगा। गूगल डीपमाइंड के सीनियर डायरेक्टर मनीष गुप्ता ने बताया कि जेमिनी प्लेटफॉर्म के तहत 6 पॉवरफुल फीचर्स आम लोगों से लेकर प्रोफेशनल तक की जिंदगी को आसान, क्रिएटिव और प्रोडक्टिव बना सकते हैं। भारत में जेमिनी ऐप 9 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।

जटिल काम भी होंगे आसान

—विज्ञापन—

1. Veo 2: यह गूगल का लेटेस्ट वीडियो जनरेशन मॉडल है, जो टेक्स्ट प्रॉम्प्ट पर 8 सेकंड के हाई-रिजॉल्यूशन वीडियो बना सकता है। यह फीचर खासतौर पर क्रिएटर्स, स्टूडेंट्स और छोटे बिजनेस ऑनर्स के लिए है। जो प्रोफेशनल लेवल कंटेट बनाना चाहते हैं।

2. Canvas: आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ होगा, कि किसी प्रोजेक्ट के लिए आइडिया तो ढूढ लिया, लेकिन उसे लिखने कोड करने में घंटो तक लग जाते हैं। कैनवा जेमिनी का एक इंटरैक्टिव वर्कस्पेस है, जहां आप टेक्स्ट या कोड को रियस-टाइम में बना सकते हैं, एडिट कर सकते हैं।

—विज्ञापन—

3. Gemini Live: यह फीचर खासतौर पर एंड्राइड यूजर्स के लिए है, जो अब अपने कैमरे या स्क्रीन शेयरिंग से जेमिनी से बात कर सकते हैं। मान लीजिए कि आप अपने कमरे को व्यवस्थित करना चाहते हैं लेकिन नहीं जानते हैं कि, कहां से शुरू करें। जेमिनी लाइव आइडिया दे सकता है।

4. Deep Research: जेमिनी का डीप रिसर्च फीचर जो जेमिनी 2.5 Pro एक्सपेरिमेंटल मॉडल से संचालित है। आपके लिए इंटरनेट से जानकारी इकट्ठा करता है और मिनटों मे रिपोर्ट तैयार करता है। बिजनेस सपोर्ट से लेकर दूसरे कई काम यह बड़ी आसानी से कर सकता है।

5. Audio Overviews: क्या आप उन लोगों मे से हैं , जो पढ़ने से ज्यादा सुनकर सीखना पंसद करते हैं। जेमिनी या ऑडियो ओवरव्यूज फीचर आपके डॉक्यूमेंट्स, स्लाइड्स या डीप रिसर्च रिपोर्ट को एक पॉडकास्ट स्टाइल ऑडियो में बदल देता है।

6. NoteBookLM: यह जेमिनी मॉडल्स से संचालित है और आपके स्टडी मैटेरियल को अपलोड करने पर तुरंत समरी, माइंड मैप या सवाल-जवाब सेशन तैयार करता है। इसका डिस्कवर सोर्स फीचर आपको नई रिसर्च सामग्री ढूढने में मदद करता है।

 

 

 

Current Version

Apr 28, 2025 10:11

Edited By

News24 हिंदी