EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार में ट्रक-ऑटो की टक्कर में दो महिला शिक्षिकाओं की मौत, 5 की हालत गंभीर



Bihar Teacher: बिहार के समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. दलसिंहसराय-विद्यापति नगर सड़क पर मधेपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस दर्दनाक हादसे में दो महिला शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

महिला शिक्षिकाएं स्कूल जा रही थीं

मृतक शिक्षिकाएं दलसिंहसराय से विद्यापति नगर स्थित अपने स्कूल जा रही थीं. जब वे मधेपुर गांव के पास पहुंची, तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शिक्षिकाओं ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

घायलों को अस्पताल भेजा गया

हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों की स्थिति को देखते हुए कुछ को बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया जा सकता है.

ये भी पढ़े: सरकार बनते ही ताड़ी पर से हटेगी रोक, तेजस्वी यादव ने शराबबंदी कानून को लेकर किया बड़ा ऐलान

इलाके में शोक की लहर

इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. मृतक शिक्षिकाओं के परिजनों और सहकर्मियों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. ट्रक चालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.