LOC Tension: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट साफ नजर आ रही है. 26 निर्दोष लोगों की जान लेने वाले इस हमले के बाद भारत सरकार ने कड़े रुख के संकेत दिए हैं. जिससे पाकिस्तान घबरा गया है. इसी डर में वह लगातार नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है. बीते चार रातों से कुपवाड़ा और पुंछ सेक्टर में पाक सेना की ओर से बिना उकसावे के फायरिंग की गई, जिसका भारतीय सेना ने हर बार मुंहतोड़ जवाब दिया.