प्रतिनिधि, बेड़ो. पहलगाम में आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने विरोध किया गया. लोगों में पाकिस्तान के प्रति भारी आक्रोश देखा गया. वहीं घटना के विरोध में रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित अन्य संगठनों के संयुक्त बैनर तले बेड़ो व तुको शहरी क्षेत्र के बाजार पूरी तरह बंद रहे. इस दौरान दुकानें, व्यापारिक संस्थान, सब्जी मंडी सहित ठेले-खोमचे सहित पान दुकानें तक बंद रहीं. जबकि दवा दुकान को बंद से मुक्त रखा गया. विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष शशि टाइगर के नेतृत्व में मनोज साहू, सुरजीत भगत, मुकेश कुमार रॉय, डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, साधन कुमार रॉय, कैलाश कुमार, प्रेम महतो, ज्वाला सिंह, रोहन सिंह, संजीव कुमार दुबे, सतीश सोनी, अभिनव गुप्ता, रंजन साहू, अनिल गुप्ता, रितिक अमन चौधरी, अभिषेक साहू, बलराम सिंह, आदित्य ताम्रकार ने बेसरन घाटी में मारे गये निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी.
कांके.
पहलगाम में आतंकी हमले का कोकदोरो अंजुमन कमेटी ने रविवार को बैनर पोस्टर लेकर विरोध जताया. अंजुमन सदर के पूर्व जिप सदस्य मजीद अंसारी ने सरकार से अतिशीघ्र आतंकियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की है. साथ ही कहा ये आतंकी कभी मुसलमान नहीं हो सकते, जो निर्दोष की हत्या करे. मौके पर मजीद अंसारी, तबारक हुसैन, उज्जवल, अफरोज आलम, सुल्तान आदिल, परवेज, अजहर आलम, हाजी अजीज, अफजल हुसैन, इमाम मेराज आदि मौजूद थे.
काठीटांड़ चौक पर पाक प्रधानमंत्री का पुतला दहन : रातू.
पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में रातू मंडल विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार की शाम पाक झंडे व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में जमा हुए तथा जुलूस के रूप में काठीटांड़ चौक पहुंचे. कार्यकर्ता नारेबाजी करते काठीटांड़ चौक पहुंचे व पुतला दहन किया. उन्होंने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर जेम्स बॉन खलखो, रूपेश गोप, संजीव तिवारी, रोबिन कुमार महतो, अजीत सिंह, सुबोध साहू, अजय तिवारी, अतुल राज समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है