Chhaava: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने हाल ही में अपने करियर और साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘छावा’ दी. फिल्म में अभिनेता ने छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी जी महाराज का किरदार निभाया था. लक्ष्मण उतेकर की ओर से निर्देशित इस फिल्म ने दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस बीच फिल्म की ब्लॉकबस्टर कामयाबी पर मशहूर अभिनेता, निर्देशक और निर्माता महेश मांजरेकर ने हाल ही में खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि लोगों ने विक्की कौशल को देखने के लिए सिनेमाघरों में आकर फिल्म नहीं देखी. अब उन्होंने ऐसा क्यों कहा, आइए बताते हैं.
विक्की कौशल को लोग नहीं देखने आए…
महेश मांजरेकर ने हाल ही मिर्ची मराठी के साथ खास बातचीत में कहा ‘विक्की कौशल बहुत अच्छे अभिनेता हैं. उनकी फिल्म छावा ने 800 करोड़ की कमाई की. लेकिन विक्की कौशल ये नहीं कह सकते कि लोग उन्हें देखने के लिए आए. अगर ऐसा होता तो लोग उनकी दूसरी फिल्में भी देखने आते. लोग संभाजी माहाराज का चरित्र देखने आए. उनकी पिछली फिल्मों ने इतना अच्छा नहीं किया.’
महाराष्ट्र ने दिलाई ऐतिहासिक सफलता
महेश मांजरेकर ने आगे कहा महाराष्ट्र की ही वजह से फिल्म को ऐतिहासिक सफलता मिली है. वह बोले, ‘मेरे महाराष्ट्र ने हिंदी फिल्म उद्योग को बचाया है, इसे याद रखें. आज छावा अच्छा कर रही है. इसका 80 फीसद श्रेय महाराष्ट्र को जाता है. असल में 90 फीसद श्रेय पूणे और इसके आस-पास के इलाकों को जाता है. महाराष्ट्र फिल्म उद्योग को बचा सकता है.’
छावा के बारे में…
14 फरवरी को रिलीज हुई ‘छावा’ में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना और आशुतोष राणा मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजयन ने किया है. वहीं, फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस में 600 करोड़ और पूरी दुनिया में 807.6 करोड़ रुपये कमाए हैं.
यह भी पढ़े: Kesari Chapter 2 Worldwide Collection Day: 100 करोड़ क्लब में एंट्री को बेताब ‘केसरी 2’, जाट को दिखाई पीछे की राह