Kesari Chapter 2 Worldwide Collection Day 9: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करती यह एक ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स का बहुत अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. साथ ही कई बॉलीवुड और साउथ के स्टार्स ने फिल्म की सोशल मीडिया के जरिये खूब तारीफ की. इनमें वरुण धवन, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, विजय देवरकोंडा, इब्राहिम अली खान, अपारशक्ति खुराना समेत कई एक्टर्स शामिल हैं. फिल्म दुनियाभर में भी ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है. इस बीच अब नौ दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आ गए हैं, जिसके अनुसार जल्द ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. ऐसे में आइए बताते हैं फिल्म की टोटल कमाई.
केसरी चैप्टर 2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 9
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, केसरी चैप्टर 2 ने 9 दिनों में वर्ल्डवाइड 93.50 करोड़ की कमाई की. वहीं, ओवरसीज कमाई फिल्म की 25.20 करोड़ रही. जबकि, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ‘केसरी चैप्टर 2’ ने 57.30 करोड़ कमाए हैं और ग्रॉस कलेक्शन 68.30 करोड़ रुपए का किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस एतिहासिक ड्रामा को 150 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. अबतक इस फिल्म को सनी देओल की जाट कड़ी टक्कर दे रही थी, लेकिन अब उसका भी खेल खत्म होते नजर आ रहा है.
केसरी चैप्टर 2 के बारे में…
करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर केंद्रित इस फिल्म में वकील सी शंकरन नायर का मुख्य किरदार अक्षय कुमार निभा रहे हैं. वहीं, आर माधवन इस फिल्म में ब्रिटिश कोर्ट के अंदर वकील नेविल मैकिनले का किरदार निभाते दिख रहे हैं. केसरी 2 में अक्षय और माधवन के अलावा अनन्या पांडे, साइमन पैस्ले डे, रेजिना कैसांद्रा, एलेक्स ओ’नेल, अमित सियाल, मार्क बेनिंगटन और सैमी जोनास हेनी जैसे कलाकार भी शामिल हैं.
यह भी पढ़े: Jaat Worldwide Collection: दुनियाभर में सनी देओल की ‘जाट’ का निकला दम, 17वें दिन बटोरे सिर्फ चिल्लर