Ranchi News : गर्मी का मौसम शुरू होते ही अंडे की बिक्री में भारी गिरावट आयी है. मांग कम होने और उत्पादन अधिक होने के कारण रांची में अंडा काफी सस्ता हो गया है. शहर में फिलहाल अंडा 5 रुपए प्रति पीस की दर से बिक रहा है. व्यवसायियों का कहना है कि गर्मी आते ही अंडे की बिक्री काफी अधिक प्रभावित हुई है. गर्मी की शुरुआत यानी अप्रैल माह से ही थोक में देसी अंडे की आवक बंद हो गयी है. ठंड के मौसम में मांग अधिक होने के कारण अंडे की कीमत भी बढ़ी रहती है.
रांची में अंडे की कीमत
रांची में अंडा 5 रुपए प्रति पीस की दर से बिक रहा है. जबकि थोक में अंडा 920 से 950 रुपए कार्टून की दर से बिक रहा है. एक कार्टून में कुल 210 अंडे होते हैं. इस हिसाब से थोक में एक अंडे की कीमत करीब 4.4 रुपए है. इसके अलावा बाजार में देसी अंडे 14 से 15 रुपए प्रति पीस की दर से बिक रहें हैं. हालांकि अभी देसी अंडे की मांग काफी कम हो गयी है.
थोक में देसी अंडे की आवक बंद
अंडा व्यवसायी के अनुसार पिछले 15-20 दिनों से बाजार में अंडे की यही कीमत बनी हुई है. उन्होंने बताया कि गर्मी की शुरुआत यानी अप्रैल माह से ही थोक में देसी अंडे की आवक बंद हो गयी है. गर्मी के मौसम में अंडे काफी जल्दी खराब होने लगते हैं, इसी कारण देसी अंडे की मांग न के बराबर हो गयी है. हालांकि छोटे किसान और ग्रामीण इलाके के लोग थोडा-बहुत देसी अंडा लाकर बेचते हैं. ऐसे में अंडे के खराब होने पर नुकसान कम होता है. अभी विभिन्न राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और ओडिसा से रोजाना 8 से 10 ट्रक बॉयलर अंडा आ रहा है.
इसे भी पढ़ें
‘अब दोबारा कश्मीर कभी नहीं जाएंगे’, पहलगाम की घटना को याद कर दहशत में है झारखंड का यह शख्स
रांची में गर्मी से सूख रहा बोरिंग का पानी, कई इलाकों में जल संकट, टैंकर पर निर्भर हुए लोग
झारखंड में रह रहे हैं 10 पाकिस्तानी, लेकिन नहीं जाएंगे भारत छोड़कर, जानें क्यों ?