EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

परमाणु बम गिरा देंगे, बौखलाए पाकिस्तान के मंत्री ने दी धमकी



Nuclear Bomb Threat : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि निलंबित करने पर पाकिस्तान बौखला गया है. उसने भारत को परमाणु बम की धमकी दी है. पाकिस्तानी नेता लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं, जो उनकी बेचैनी को दर्शाते हैं. अब पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है. रावलपिंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अब्बासी ने भारत को गीदड़भभकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान का पानी रोका, तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान डरा हुआ है और लगातार भड़काऊ बयान दे रहा है. इससे उसकी हताशा साफ झलकती है.

पहलगाम हमला तो बस एक बहाना : हनीफ अब्बासी

पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने कहा कि उनकी सभी मिसाइलों का निशाना भारत पर है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत ने कोई भी दुस्साहस किया, तो उसे इसका भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. अब्बासी ने दावा किया कि पाकिस्तान के पास दुनिया का सबसे ताकतवर परमाणु बम है. गोरी, शाहीन, गजनवी जैसी मिसाइलें और 130 परमाणु बम सिर्फ भारत के लिए तैयार रखे गए हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कूटनीतिक कोशिशों के साथ अपनी सीमाओं की सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम कर रखे हैं. पहलगाम हमला तो बस एक बहाना है, असली मुद्दा सिंधु जल संधि है.

यह भी पढ़ें : Video : बस एक धमाका और उड़ गया आतंकी का घर, देखें वीडियो

हनीफ का नाम अक्सर विवादों में रहा

हनीफ अब्बासी ने कहा कि पाकिस्तान रेलवे सेना की मदद के लिए हमेशा तैयार है. जरूरत पड़ने पर सेना रेलवे का उपयोग कर सकती है. हनीफ अब्बासी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेता हैं जो भड़काऊ बयान देते रहे हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत जमात-ए-इस्लामी से की थी और 2008 में पीएमएल-एन का दामन थामा था. जून 2012 में उनके खिलाफ 500 किलोग्राम इफेड्रिन ड्रग्स के दुरुपयोग के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. हनीफ का नाम अक्सर विवादों में रहा है, लेकिन वह अपनी पार्टी में एक अहम चेहरा बने हुए हैं.