EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

एइएस की रोकथाम को 373 पंचायत में संध्या चौपाल



डी-23

-373 पंचायतों में हुआ आयोजन

-डीएम ने एइएस पर दिये थे निर्देश

वरीय संवाददाता, कांटी/मुजफ्फरपुर

डीएम सुब्रत कुमार के निर्देश पर एइएस की रोकथाम के बाबत 373 पंचायतों में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया. हर शनिवार को यह चौपाल लगती है. इसमें जिला, अनुमंडल, प्रखंड व पंचायत स्तरीय अधिकारी-कर्मी शामिल होते हैं. डीएम के मार्गदर्शन में कांटी प्रखंड के मानिकपुर नरोत्तम पंचायत के उच्च मध्य विद्यालय बरियारपुर में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया.

डीएम ने कहा कि हर व्यक्ति, हर परिवार को जागरूक व सजग रहने तथा एहतियाती उपायों का पालन करने की आवश्यकता है. इसके लिए गांव की सबसे छोटी इकाई पोषक क्षेत्र, वार्ड में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, आशा, जीविका दीदी, एएनएम आदि को घर-घर भ्रमण कर बीमारी के लक्षण, चमकी की तीन धमकी व सावधानी संबंधी जरूरी जानकारी आम लोगों को देने को कहा. सरकारी स्कूलों में भी चेतना सत्र में बच्चों को नियमित रूप से इस बीमारी के लक्षण एवं सावधानी के बारे में अवगत कराते रहने को कहा.

बच्चों को पहुंचाने के लिए वाहन टैग

डीएम ने कहा कि बच्चों में लक्षण दिखते ही बिना देर किये त्वरित रूप में सरकारी अस्पताल पहुंचाएं. सरकारी स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल सहित एसकेएमसीएच में योग्य, ट्रेंड एवं विशेषज्ञ डॉक्टर कार्यरत हैं जो सक्रिय एवं तत्पर होकर सेवा प्रदान करेंगे. सरकारी स्तर पर हर पंचायत में भी वाहन टैगिंग की गयी है ताकि त्वरित रूप में बच्चे को अस्पताल पहुंचया जा सके.

एकजुट होकर प्रयास करने होंगे

आम लोगों को भी जागरूक रहने, सतर्क रहने व लक्षण दिखते ही बच्चे को बिना देर किये सरकारी अस्पताल पहुंचाने की अपील की गयी. कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य द्वारा किया गया. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, सीएस, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी सहित कई अन्य अधिकारियों ने भी विचार व्यक्त कर सभी को एकजुट होकर प्रयास करते रहने की आवश्यकता पर बल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है