EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘सईंया दिहले झुमका’ और ‘परदेसिया भईल बा’ से छाईं माही और दिया, गानों को मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस



Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की अदाकारा माही श्रीवास्तव (Mahi Srivastava) ने बहुत कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है. वहीं, शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. इन दोनों की जुगलबंदी यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रही है. दरअसल, वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने माही श्रीवास्तव और शिल्पी राज की जोड़ी का नया सॉन्ग ‘सईंया दिहले झुमका’ रिलीज किया है.

गीत में माही श्रीवास्तव अपनी ननद की जलन से परेशान होकर सहेलियों से कहती हैं कि उनके पति ने उन्हें झुमके गिफ्ट किए हैं, जिसे देखकर ननद जलती है. जिसके बोल हैं “सुनिले ताना रोजाना ए सखी…, निकला निगेला खाना ए सखी…, सईंया दिहले झुमका ननदिया जले देख के…”

गीत में ननद-भौजाई की नोकझोंक की झलक

गाने में ननद और भाभी के बीच प्यारी नोकझोंक को दिखाया गया है, जिसमें ननद अपनी भाभी से जलन करती है और उन्हें परेशान करती रहती है. इस गीत का निर्माण रत्नाकर कुमार ने किया है. गाने के प्रोजेक्ट हेड नवरत्न पांडे हैं, गीतकार राहुल यादव, संगीत दीपक दिलकश ने दिया है और निर्देशन गोल्डी जायसवाल ने किया है.

पति के परदेस में होने से दिया का हाल बेहाल

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी मधुर आवाज से पहचान बनाने वाली खुशी कक्कड़ (Khushi Kakkar) अपने गीतों से सबका दिल जीत लेती हैं. वहीं, अदाकारा दिया मुखर्जी (Diya Mukherjee) अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों को आकर्षित करती हैं. दोनों की शानदार जोड़ी ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पर एक खूबसूरत लोकगीत ‘परदेसिया भईल बा’ रिलीज किया है. गाना रिलीज होते ही ऑडियंस इसे खूब पसंद कर रही है. खुशी कक्कड़ की मधुर आवाज ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है.

ये भी पढ़ें: DSPMU के छात्रों ने रचा ऐसा ‘Guldasta’… जिसे देखकर आप खुद को रोक नहीं पाएंगे!

गीत की कहानी में दिखाया गया है कि पति परदेस में नौकरी कर रहा है और घर नहीं आ पा रहा, जिससे पत्नी दुखी है. दिया मुखर्जी अपने दर्द को सहेलियों के साथ बांटते हुए गाती हैं. “धक धक धूप में सांवर हमार फेसिया भईल बा, बिन पियवा के पगली काला फेसिया भईल बा, घर छोड़ बलमुआ जब से परदेसिया भईल बा…”.

दिया ने बताया इस साल का फेवरेट Bhojpuri Song

अपने नए लोकगीत को लेकर अदाकारा दिया मुखर्जी ने कहा कि ‘परदेसिया भईल बा’ इस साल का उनका फेवरेट गाना है. उन्होंने बताया कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से उनके कई अच्छे लोकगीत रिलीज हुए हैं, जिन्हें ऑडियंस ने भरपूर प्यार दिया है.लोकगीत ‘परदेसिया भईल बा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गीत को खुशी कक्कड़ ने गाया है, जबकि वीडियो में दिया मुखर्जी ने अपनी शानदार अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया है. गीत के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और मधुर संगीत प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है.