शनिवार को दोपहर शहर के कोकओवन थाना क्षेत्र के बांकुड़ा मोड़ पर डंपर से हुए हादसे में एक महिला की मौत हो गयी. उसकी पहचान शंपा टिकैत(32) के रूप में की गयी है. वह उक्त थाना क्षेत्र के रायडांगा की रहनेवाली थी. बताया गया है कि वह अपने बच्चे को स्कूल से लाने के लिए घर से दुपहिया गाड़ी (स्कूटी) पर निकली थी. रास्ते में बेकाबू डंपर ने उसकी गाड़ी को ठोक दिया, जिससे छिटक कर महिला दूर जा गिरी.