EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पंजाब किंग्स के 4.2 करोड़ रुपये के स्टार का एक और फ्लॉप शो, विशेषज्ञों ने बेरहमी से की खिंचाई



KKR vs PBKS IPL 2025: पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का खराब फॉर्म आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी जारी रहा और शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ वह सिर्फ 7 रन पर आउट हो गए. मेगा नीलामी में 4.2 करोड़ रुपये में खरीदे गए मैक्सवेल दो मैचों के बाद प्लेइंग इलेवन में लौटे लेकिन केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें सस्ते में आउट कर दिया. इस मैच से पहले मैक्सवेल ने प्रतियोगिता में सिर्फ 41 रन बनाए थे, जिसके कारण प्रशंसकों और विशेषज्ञों दोनों ने उनकी काफी आलोचना की थी. Another flop show by Punjab Kings Rs 4.2 crore star Glenn Maxwell ruthlessly slammed by experts

7 रन बनाकर आउट हुए मैक्सवेल

शनिवार को मैक्सवेल ने अपनी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं की और हालांकि उन्होंने एक चौका लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी क्लीन बोल्ड हो गए. मैक्सवेल के इस प्रदर्शन से भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना खुश नहीं थे और उन्होंने संघर्षरत स्टार पर कठोर फैसला सुनाया. रैना ने कहा, ‘मुझे याद नहीं कि ग्लेन मैक्सवेल ने आखिरी बार टीम के लिए कब रन बनाए थे, उन्हें बहुत सारे मौके मिले हैं.’ युवा प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह के अर्धशतकों और पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी कर बड़ा रिकॉर्ड बनाया.

दोनों सलामी बल्लेबाजों की शतकी साझेदारी के दम पर पंजाब किंग्स ने शनिवार को आईपीएल मैच में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार विकेट पर 201 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पीबीकेएस की शुरुआत अच्छी रही और प्रियांश (जिन्होंने इस सीजन की शुरुआत में चौथा संयुक्त सबसे तेज आईपीएल शतक लगाया था) ने 35 गेंदों पर 69 रन बनाए जबकि प्रभसिमरन ने 49 गेंदों पर 83 रन बनाए. केकेआर के गेंदबाजों को 12वें ओवर तक सफलता नहीं मिली.

केकेआर के वैभव अरोड़ा ने चटकाए 2 विकेट

केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा (2/34), वरुण चक्रवर्ती (1/39) और आंद्रे रसेल (1/27) विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. इससे पहले, पीबीकेएस ने दो बदलाव किए, मार्कस स्टोइनिस और जेवियर बार्टलेट की जगह ग्लेन मैक्सवेल और अजमतुल्लाह उमरजई को लाया गया. केकेआर ने भी दो बदलाव करते हुए मोईन अली और रमनदीप सिंह की जगह रोवमैन पॉवेल और चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया. हालांकि केकेआर के सामने सबसे बड़ी चुनौती आंधी और पानी की है, जिसकी वजह से दूसरी पारी का खेल एक ओवर के बाद ही रुक गया.

ये भी पढ़ें…

‘इंद्र देव’ ने बिगाड़ा KKR का खेल, PBKS के 202 रन के टारगेट के सामने आंधी-पानी की दीवार

IPL 2025: वेंकटेश अय्यर या अजिंक्य रहाणे, कौन है KKR का कप्तान, पुजारा ने क्यों कही यह बात