पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा निलंबित कर दिए हैं। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने भी सभी पाकिस्तानी नागरिकों को राजधानी छोड़ने के लिए 26 से 29 अप्रैल तक की समय सीमा तय की है। जिन लोगों का वीजा रद्द किया गया है, उन्हें इस तय अवधि के भीतर भारत छोड़कर पाकिस्तान लौटना होगा।
गृह मंत्री आशीष सूद की अपील
दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने राजधानीवासियों से अपील की है कि वे ऐसे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने में प्रशासन की मदद करें, जो अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिक जिम्मेदारी का मामला है।
दिल्ली सरकार का आधिकारिक बयान
दिल्ली सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “केंद्र सरकार के निर्देशानुसार, पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैध वीजा (दीर्घकालिक वीजा – LTV, राजनयिक और आधिकारिक वीजा को छोड़कर) तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं। अब से पाकिस्तानी नागरिकों को कोई नया वीजा जारी नहीं किया जाएगा।”
India slams the door shut!
All Pakistani visas scrapped from April 27, only medical visas valid till April 29.
Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi Ji’s message is loud and clear. Sponsor terror and face the consequences. No peace with those who bleed India. #PahalgamAttack… pic.twitter.com/BByDboOIOz—विज्ञापन—— Ashish Sood (@ashishsood_bjp) April 25, 2025
बयान में यह भी स्पष्ट किया गया है कि GNCTD (दिल्ली सरकार) के गृह विभाग ने दिल्ली पुलिस को पहले ही निर्देशित कर दिया था कि दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की जाए और उन्हें वापस भेजने के लिए अन्य एजेंसियों से सहयोग लिया जाए।
जनता से सहयोग की अपील
गृह मंत्री आशीष सूद ने दिल्लीवासियों से अपील की कि दिल्ली के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि यदि किसी संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन को सूचित करें, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके और उन्हें वापस भेजा जा सके।
Current Version
Apr 26, 2025 21:28
Edited By
Avinash Tiwari