EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

एक महीने में 30 सड़क दुर्घटनाएं और 22 लोगों की मौत, मार्च में वसूला गया 31.51 लाख रुपए जुर्माना



Road Accident Data : जमशेदपुर जिले में पिछले महीने मार्च में 30 सड़क दुर्घटनाएं हुई. इन सड़क दुर्घटनाओं में 22 लोगों की मौत हुई. जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. एक माह में 30 सड़क दुर्घटनाएं और 22 लोगों की मौत चिंता का विषय है. जिले के समाहरणालय सभागार में शुक्रवार (25 अप्रैल) को हुई यातायात एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क दुर्घटना का यह आंकड़ा बताया गया.

वाहन जांच अभियान में वसूला गया 31.51 लाख रुपए जुर्माना

बैठक में ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित आंकड़े भी साझा किये गये. जारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च महीने में कुल 2055 नये ड्राइविंग लाइसेंस बनाये गये. इनमें 1762 पुरुष और 293 महिलाओं का ड्राइविंग लाइसेंस बनाया गया. इसके अलावा सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले 533 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया गया. वाहन जांच अभियान के दौरान बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने वालों समेत अन्य मामलों में कुल 31.51 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

यातायात उल्लंघन पर जुर्माना वसूलने का सख्त निर्देश

इस बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी तरीकों पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान सड़क पर अतिक्रमण, अवैध पार्किंग और यातायात उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूलने का भी निर्देश दिया गया. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर साइनेज लगाकर लोगों को जागरूक करने समेत कई दिशा-निर्देश दिये गये.

इसे भी पढ़ें

Maiya Samman Yojana: अप्रैल में इन लोगों को नहीं मिलेगा मंईयां सम्मान का पैसा, समय रहते कर लें यह काम

क्या धनबाद से जुड़ा पहलगाम आतंकी हमले का कनेक्शन? ATS टीम की छापेमारी, हिरासत में लिए गये 4 लोग

हजारीबाग में बन रहा झारखंड का पहला हाई सिक्योरिटी जेल, 87.65 करोड़ रुपए की लागत से होगा तैयार

The post एक महीने में 30 सड़क दुर्घटनाएं और 22 लोगों की मौत, मार्च में वसूला गया 31.51 लाख रुपए जुर्माना appeared first on Prabhat Khabar.