IPL 2025: CSK नंबर 10 पर रहे तो अच्छा है, ऐसा क्यों बोले वीरेंद्र सहवाग, अगले सीजन चार खिलाड़ियों के बाहर होने पर भी लगाई मुहर
IPL 2025 Virender Sehwag Comment on CSK: चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 का सीजन बेहद निराशाजनक रहा. अब तक 9 मैचों में उन्हें सात में हार देखनी पड़ी है. शुक्रवार को सनराइजर्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर पहली बार हार नसीब हुई. लगातार चार मैचों में हार के बाद सीएसके पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है और उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें अब लगभग खत्म हो चुकी हैं. इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मौजूदा टीम से चार ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 सीजन के बाद रिलीज कर देना चाहिए.
क्रिकबज पर सीएसके बनाम एसआरएच मैच के बाद सहवाग ने ने CSK पर तंज कसते हुए कहा कि अगर वे इस बार अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहते हैं, तो यह एक अलग और जरूरी अनुभव होगा. आईपीएल इतिहास में यह पहली बार होगा जब पांच बार की चैंपियन टीम लगातार दो सीजन प्लेऑफ से बाहर होगी. सहवाग ने कहा, “मैं पक्का नहीं कह सकता कि चेन्नई 10वें नंबर पर खत्म करेगी या नहीं, लेकिन अगर ऐसा होता है तो अच्छा ही है. क्योंकि फिर उन्हें भी पता चलेगा कि आखिर में रहना कैसा लगता है. इतने सालों में, इतने फाइनल खेलने के बाद, उन्होंने ये अनुभव नहीं किया है.”
सहवाग ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, आर. अश्विन और विजय शंकर, ये वो नाम हैं जो हमें अगली बार CSK में शायद देखने को न मिलें. अगर मैं होता, तो मैं इन चारों को जरूर बदलता और युवा खिलाड़ियों को मौका देता. क्योंकि अगर आप अब टीम बना रहे हैं, तो अगले 10 सालों के लिए बनाइए, सिर्फ एक सीजन के लिए नहीं. वो जमाना गया जब टीम एक साल के लिए बनाई जाती थी.”
आर अश्विन, जो 2008 से 2015 तक सीएसके का हिस्सा रह चुके हैं, इस सीजन वापसी के बाद सात मैचों में सिर्फ पांच विकेट ही ले सके हैं और उनका इकॉनमी रेट 9.29 रहा है. वहीं कीवी जोड़ी कॉनवे और रचिन रविंद्र ने मिलकर 11 पारियों में सिर्फ दो अर्धशतक लगाए हैं. विजय शंकर भी पांच पारियों में 130 से कम स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर पाए हैं.
जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नाम लिया जाता है, तो सबसे पहले दिमाग में एमएस धोनी और उनकी टीम द्वारा जीते गए पांच आईपीएल खिताब याद आते हैं, जो पिछले 18 सीज़नों के दौरान हासिल किए गए. CSK को हमेशा से एक विजेता टीम के तौर पर देखा गया है, और सबसे दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर पहुंचे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ लगातार सफलता पाई. लेकिन इस बार तस्वीर बिल्कुल अलग है. ऐसा महसूस हो रहा है जैसे चेपॉक का वह दुर्ग, जो बरसों से अजेय रहा था, अब ढह चुका है. अब हालत ये हो गई है कि वही CSK जो कभी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की किया करती थी. उनका सबसे खराब प्रदर्शन 2022 में रहा था जब वे 9वें स्थान पर रहे थे, लेकिन इस बार 10वें पायदान पर फिसलने की आशंका भी बेहद प्रबल दिखाई दे रही है. CSK अपना अगला मुकाबला 30 अप्रैल को चेन्नई में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेलेगी.
लगातार हार के बाद कैप्टन कूल से मिले CSK मालिक, मुलाकात पर रैना का बड़ा बयान, बोले- धोनी ऐसी ऑक्शन…
‘ज्यादा चारा खा लिया’, टेस्ट में फेल, तो जमीन पर बल्ला पटकने लगे जडेजा, रैना और इशान ने लिए मजे, देखें Video
ये क्या है! फ्री हिट पर हवाबाजी कर बैठा बल्लेबाज, उखड़ पड़ीं काव्या मारन, देखें रिएक्शन Video