EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

किस पाकिस्तानी ने भारतीयों से कहा गला काट देंगे?



Viral Video: पाकिस्तान के डिप्लोमैट तैमुर राहात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे देखकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा उन पर उमड़ा. वीडियो में नजर आ रहा है कि बहुत सारे लोग पाकिस्तान के दूतावास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं डिप्लोमैट तैमूर राहात प्रदर्शनकारियों को चिढ़ाते हुए अजीबो-गरीब हरकत कर रहे हैं, जिसे देखकर लोगों का गुस्सा फूट जाता है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल हुआ यूं कि बहुत सारे लोग पहलगाम में हुए हमले पर अपना विरोध जताते हुए प्रदर्शन करने लंदन की सड़कों पर उतर आए. यह प्रदर्शन लंदन के कई इलाकों में हुआ. प्रदर्शनकारी एक जगह से दूसरी जगह शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन जैसे ही उनका काफिला लंदन स्थित पाकिस्तान दूतावास के पास पहुंचा, चीजें बदलने लगीं. लोगों ने जैसे ही दूतावास के बाहर हाथों में पोस्टर लेकर नारे लगाकर प्रदर्शन करना शुरू किया, इसके बस कुछ देर बाद पाकिस्तानी डिप्लोमेट स्टाफ तैमूर राहात बाहर निकले. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को देखकर अजीबो-गरीब हरकत करना शुरू कर दिया.

तैमूर राहात ने प्रदर्शनकारियों के गले काटने का इशारा किया

तैमूर राहात ने पहले तो उन्होंने देखकर गुस्से में कुछ बोलते हुए अजीबो-गरीब इशारा किया और वहां से चले गए. इसके बाद वह फिर से हाथों में एक पोस्टर लेकर कुछ लोगों के साथ बाहर आते देखे गए. उन्होंने पोस्ट दिखाते हुए प्रर्दशनकारीयों की ओर उंगली से इशारा किया. इसके बाद उन्होंने हाथों से गला काटने का इशारा करते हुए प्रदर्शनकारियों की ओर हाथ दिखाया. इसे देखने के बाद प्रदर्शनकारियों का गुस्सा भड़क गया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए गुस्सा जाहिर किया है. लोगों का कहना है कि पहलगाम हमले जैसे गंभीर मुद्दे पर इस तरह का व्यवहार पाकिस्तान की बेशर्मी दिखाता है.

यह भी पढ़े: Video : जोरदार धमाका और उड़‍ गया आतंकी आदिल हुसैन थोकर का घर